अंकुश राजा का होली गीत ‘रंग लेके चढ़ी जनी सेज प’ रिलीज, एक्ट्रेस संग रोमांटिक दिखे भोजपुरी स्टार, देखिए VIDEO-Newsaffair.in


#VIDEO | #ANKUSH RAJA | Rang Leke Chadhi Jani Sej Pa – रंग लेके चढ़ी जनी सेज प | Bhojpuri Holi Song: रंग उत्सव होली (Holi 2023) के दिन ज्यों ज्यों नजदीक आ रहे हैं, त्यों त्यों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री रंगों में सराबोर होती नजर आ रही है. तभी एक से बढ़कर एक होली गीत (Holi Geet) ने इस बार रंगों की खुमारी को बढ़ा दिया है, जिसमें भोजपुरी के नए जेनरेशन के सुपर स्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) कहां पीछे रहने वाले हैं. उन्होंने भी अपना होली गीत ‘रंग लेके चढ़ी जनी सेज प’ रिलीज कर दिया है, जो तेजी से वायरल भी हो रहा है. अंकुश राजा का यह गाना (Ankush Raja Holi Geet) ऑडियंस और उनके फैंस द्वारा खूब देखा जा रहा है. इस गाने होली की फुहार को अंकुश राजा ने नजाकत के साथ पेश किया है, जिसे देख या सुनकर कोई भी होली के गुलाल वाले संगीत में रम जाएगा.

अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत ‘रंग लेके चढ़ी जनी सेज प’ एस आर के म्यूजिक से रिलीज हुआ है. इसमें अंकुश राजा के साथ आस्था सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. वहीं, इसको लेकर अंकुश राजा ने कहा कि उनकी तरफ से ये भोजपुरी के होली रंग में एक छोटा सा कंट्रीब्यूशन है, जो उनके भी दिल के करीब है. उन्होंने कहा कि होली सबों के लिए खास होता है, चाहे बच्चों की बात कर लें या युवाओं की या फिर बुजुर्गों की, होली की उमंग किसी में कम नहीं होती. लेकिन जब उसमें म्यूजिक की एंट्री होती है, तो रंगों में निखार खुल कर आता है. इसलिए मेरे इस गाने के सारे रंग अपने चाहने वालों को समर्पित है. अब बस उनके आशीर्वाद की जरूरत है. इस गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी और म्यूजिक ओम झा का है.
” isDesktop=”true” id=”5412227″ >

इस गाना एस आर के म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और निर्देशक मनोज गुप्ता हैं. आपको बता दें कि अंकुश राजा ने गीत ‘रंग लेके चढ़ी जनी सेज प’ को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है, जो खुद एक भोजपुरी की म्यूजिक सनसनी हैं, अंकुश राजा और प्रियंका ने मिलकर इस गाने में भी खूब धमाल मचाया है. इससे पहले अंकुश राजा का गाना (Ankush Raja Bhojpuri Song) ‘सौतिनिया पीछा परल बिया’ (Sautiniya Picha Padal Biya) में दिखे थे. इसमें वे दो-दो हसीनाओं के बीच में फंसे दिखे थे. इसमें एक्ट्रेस सौम्या पांडे उनकी पत्नी के रोल में दिखाई दे रही हैं, जो शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं और अपनी अदाओं का जादू चलाते हुए नजर आ रही हैं.

Tags: Ankush Raja, Bhojpuri, Bhojpuri Holi Gana



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *