नई दिल्ली- बीते दशक में बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं जो अचानक फिल्मों से गायब हो गई थीं. आज आपके लिए ऐसी ही एक एक्ट्रेस की कहानी लाए हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही सबको अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन फिर अचानक ये एक्ट्रेस फिल्मों से कुछ यूं गायब हुईं कि सालों तक किसी को उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई. फिल्मों से लगभग 28 सालों तक दूर रहने के बाद अब ये एक्ट्रेस एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. जिस एक्ट्रेस की आज बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस शांति प्रिया हैं.
एक्ट्रेस शांति प्रिया ने साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय कुमार के साथ फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म ‘सौगंध’ में इस एक्ट्रेस के अभिनय को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था लेकिन बावजूद इसके ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं. कुछ हिन्दी फिल्मों में काम करने के बाद इस एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया था.
‘सरोजिनी नायडू’ बन करेंगी वापसी-
अब 28 सालों के लंबे ब्रेक के बाद शांति प्रिया एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. ‘भारत कोकिला’ के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू के जीवन पर अब एक बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस शांति प्रिया सरोजिनी नायडू का किरदार अदा करने वाली हैं. इस एक्ट्रेस की ये पहली पैन इंडिया फिल्म होगी. सरोजिनी नायडू की ये बायोपिक हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 06:00 IST