नई दिल्ली- बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की इस हिन्दी रीमेक फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं. अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर्स में होती है. अक्षय कुमार भले ही एक साल में कई फिल्मों में नजर आ जाते हैं, लेकिन ये एक्टर कभी भी किसी बॉलीवुड पार्टी में नजर नहीं आते हैं.
अक्षय कुमार को करीब से जानने वाले लोग इस बात से भली-भाति वाकिफ हैं कि ये एक्टर फिल्म की स्क्रीनिंग छोड़कर कभी भी किसी पार्टी में नजर नहीं आते हैं. जहां बॉलीवुड के बारे में कहा जाता है कि इस इंडस्ट्री में बिना लोगों से मिले-जुले यहां काम मिलना मुश्किल है. वहीं अक्षय बिना पार्टियों में शामिल हुए ही सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं.
कपिल के शो पर हुआ खुलासा-
खिलाड़ी कुमार ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर बॉलीवुड की पार्टियों से दूर रहने की वजह का खुलासा किया था. दरअसल, कपिल शर्मा ने एक्टर की टांग खींचते हुए पूछा, “ सब कहते हैं कि आप कभी किसी पार्टी में नहीं जाते क्योंकि फिर आपको भी उन्हें पार्टी देनी पड़ेगी और खर्चा करना पड़ेगा. ये सच है या अफवाह है?”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Kapil sharma
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 15:27 IST