अक्षय खन्ना से होने वाली थी करिश्मा कपूर की शादी, पिता रणधीर भी थे तैयार, एक शख्स के दखल ने बिगाड़ा सारा खेल-Newsaffair.in


नई दिल्ली: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी. इस शादी को लेकर दोनों परिवार काफी खुश थे. पर ये सपना साकारा ना हो सका और सगाई टूट गई. कहा तो ये भी जाता है कि करिश्मा कपूर की शादी अक्षय खन्ना से भी होने वाली थी. पिता रंणधीर कपूर खुद करिश्मा का रिश्ता विनोद खन्ना के घर लेकर गए थे. लेकिन कपूर परिवार के एक शख्स की रजामंदी नहीं थी. जिसके बाद ये रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था. आखिर कौन था वो शख्स. आइए जानते हैं.

अब तक सब इस बात से वाकिफ हैं कि कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर पहले बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं. दोनों परिवार काफी खुश थे. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. फिर इनका रिश्ता खत्म हो गया. एक समय से करिश्मा के रिश्ते की बात अक्षय खन्ना से भी चली थी. कपूर परिवार विनोद खन्ना के बेटे को अपना दामाद बनाना चाहते थे. वह विनोद खन्ना के घर बेटी करिश्मा का रिश्ता भी लेकर पहुंचे थे। पर अफसोस ऐसा हो ना सका. फैमिली का एक शख्स इस शादी से बिल्कुल भी राजी नहीं था. आखिर ऐसा क्या हुआ कि करिश्मा और अक्षय खन्ना के साथ घर बसाने का सपना साकार नहीं हो सका.

एक फैसले ने बर्बाद कर दिया था ऋषि कपूर की एक्ट्रेस का करियर, परिवार ने भी छोड़ा साथ, अब लाइमलाइट से हैं दूर

करिश्मा और अक्षय खन्ना का अफेयर और वो फोटोशूट
करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना 90 के दशक में एक-दूसरे के करीब आ गए थे। यह करीबी तब आई, जब करिश्मा, अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद दर्द से गुजर रही थीं। उस दौरान उन्हें अक्षय खन्ना बड़े सहारे के रूप में मिले। दुख और दर्द के उस सैलाब में करिश्मा को अक्षय खन्ना से जो सहारा मिला, वह उन्हें करीब ले आया। दोनों के बीच अफेयर की खबरों को तब और हवा लगी जब उन्होंने साथ में एक फोटोशूट करवाया। इसमें करिश्मा और अक्षय के बीच की केमिस्ट्री ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।

मां को पसंद नहीं आया था ये रिश्ता
सामने आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणधीर कपूर को अक्षय खन्ना काफी पसंद थे. यही वजह थी कि वह अक्षय और करिश्मा को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते थे. अपनी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए रणधीर कपूर अक्षय खन्ना के घर अपनी बेटी का रिश्ता भी लेकर गए. इससे पहले की इन दोनों की शादी हो पाती, करिश्मा की मां बबीता ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया. बबीता चाहती थीं कि करिश्मा अपने करियर के पीक पर हैं तो वह अपने काम पर ही फोकस करें. इसी के चलते अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की शादी नहीं हो सकी.

इस वजह से जुदा हुए थे अभिषेक बच्चन-करिश्मा
इसके कुछ समय बाद ही करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन संग हो गई थी. लेकिन करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की भी बहू नहीं बनीं. ये सगाई टूट गई और इसकी वजह भी उनकी मां बबीता ही बनीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बबीता चाहती थीं कि उनकी बेटी का फ्यूचर आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे और अपने काम से भी ब्रेक ना लें. जबकि खबरों की मानें तो बच्चन परिवार नहीं चाहता था कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करें. लेकिन सच्चाई आज भी कोई नहीं जान पाया है.

आज भी सिंगल हैं अक्षय खन्ना
उस समय से लेकर अब तक अक्षय खन्ना सिंगल ही हैं. ईटाइम्स के मुताबिक, जब अक्षय से शादी को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने अपने जवाब में कहा था कि वो खुद को शादी मैटीरियल नहीं मानते हैं. अक्षय का कहना था कि वह उस तरह की लाइफ और कमिटमेंट को हैंडल नहीं कर सकते. शादी से सबकुछ बदल जाता है, जबकि वह अपनी लाइफ को खुद अपने तरीके से बैलेंस करना चाहते हैं.

Tags: Abhishek bachchan, Akshaye Khanna, Entertainment Special, Karisma kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *