नई दिल्ली: देशभर में फैले कोरना वायरस की वजह से इंडियन स्टार्टअप (Indian startups) को फंडिग के मोर्चे पर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार इंडियन स्टार्टअप के लिए जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है. खबर आ रही है कि अनलिस्टेड स्टार्टअप में निवेश करने वालों को 2 साल तक के लिए टैक्स में छूट मिल सकती है. महामारी के बाद से देशभर की स्टार्टअप कंपनियों को फंडिग की परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही यह फैसला ले सकती है.
LTCG टैक्स में मिल सकती है छूट
आपको बता दें सरकार ने चीन से आने वाले सभी निवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी है. इसके बाद से घरेलू इंडियन स्टार्टअप के पास फंडिग के लिए काफी लिमिटेड रिसोर्स बचे हैं. ऐसे में सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठा सकती है. CNBC आवाज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि जो भी Domestic निवेशक अगर अनलिस्टेड स्टार्टअप में निवेश करते हैं तो उनको दो साल के लिए LTCG टैक्स में छूट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: PMGKY: तीसरा प्रोत्साहन पैकेज लाने की तैयारी में सरकार, मार्च तक मिल सकता है फ्री में अनाज और कैश!
#Funding की समस्या से जूझ रहे इंडियन #startups के लिए सरकार बड़ा एलान कर सकती है। अनलिस्टेड स्टार्टअप में निवेश करने पर दो साल तक के लिए टैक्स छूट मिल सकती है। पूरी खबर जानते हैं @aloke_priya से | @startupindia pic.twitter.com/QU1dRZp9Sz
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 26, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian startups, Modi government
FIRST PUBLISHED : October 27, 2020, 09:18 IST