वॉयस क्लोनिंग फीचर फिलहाल सैमसंग फोन ऐप्स पर कॉल्स तक ही सीमित है. हालांकि, कंपनी की तैयारी इसे दूसरे सैमसंग ऐप्स में भी उपलब्ध कराने की है. Bixby text call अभी इंग्लिश के लिए One UI 5.1 से ऊपर के वर्जन में Galaxy S23, S23+, S23 Ultra, Z Fold 4 और Z Flip 4 के लिए उपलब्ध है.