आमिर-सलमान की एक्ट्रेस 11 साल बाद कर रही हैं वापसी, शादी के बाद लिया था ब्रेक, मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड-Newsaffair.in


नई दिल्ली-  90 के दशक की बॉलीवुड फिल्में और स्टार्स आज भी उतने ही पॉपुलर हैं. आज भी लोगों के दिलों में इन एक्टर्स के लिए एक खास जगह है. 90 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं जिन्होंने अपने अभिनय से ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया था. इनमें से कई एक्ट्रेसेज आज भी फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय हैं. तो वहीं कई ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब एक बार फिर दमदार वापसी कर रही हैं. आज 90 के दशक की एक ऐसी ही टॉप एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जो 11 सालों के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.

जी हां, आज जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है वो हैं 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor). ‘राजा बाबू’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा कपूर को आखिरी बार 2012 में आई फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में देखा गया था, लेकिन करिश्मा की ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई थी.

ओटीटी पर रिलीज होगी ‘मर्डर मुबारक’-
अब करिश्मा कपूर फिल्मों में अपनी नई पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की शूटिंग शुरू कर दी है.  ‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी. इससे पहले इस एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में देखा गया था.

(फोटो साभार-instagram @filmfare)

जीते हैं कई पुरस्कार-
बता दें, फिल्मों में इस एक्ट्रेस की पहली पारी बेहद सफल थी. इस एक्ट्रेस ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.  करिश्मा कपूर को एक राष्ट्रीय पुरस्कार और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.

करिश्मा कपूर और गोविंदा की जोड़ी उस वक्त की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक थी. इस जोड़ी ने 11 फिल्मों में साथ काम किया है. करिश्मा कपूर उस दौर की बोल्ड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार थीं. फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान संग लंबा किसिंग सीन देकर इस एक्ट्रेस ने तहलका मचा दिया था.

Tags: Govinda, Kareena kapoor, Karisma kapoor





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *