इन्वर्टर की बैटरी में बारिश का पानी डालें या RO का? दुनिया के पास इस पर ‘बहुत ज्ञान’, पर सच नहीं जानता कोई- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

गर्मी के मौसम में इन्वर्टर की बैटरी में ज्यादा पानी डालना पड़ता है.
लोग बैटरी में RO या फिर बारिश का पानी यूज करते हैं.
बैटरी में डालने के लिए डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करना चाहिए.

नई दिल्ली. उत्तर भारत में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस बार गर्मी ने फरवरी में ही अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है. कुछ ही दिनों में बिजली की मांग काफी बढ़ने की संभावना है. ऐसे में बिजली के कट भी लगने लगेंगे. तब सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी इन्वर्टर की. गर्मी के दिनों में इन्वर्टर का इस्तेमाल वैसे भी काफी होता है और बैटरी का Consumption बढ़ जाता है. एक तो गर्मी और ऊपर से बैटरी का यूज ज्यादा होने से बैटरी में पानी सूखने लगता है. यह बात तो सब जानते हैं कि बैटरी को ठीक रखने के लिए उसमें पूरा पानी रखना होता है. अब असली सवाल ये है कि बैटरी में पानी कौन-सा डाला जाए. अगर आप किसी से सलाह मांगेंते तो तरह-तरह की चीजें सुनने को मिलेंगी. कोई कहेगा कि RO का पानी डाला जा सकता है तो कोई कहेगा बारिश का पानी सबसे बेस्ट होता है. कोई तीसरा आदमी आपको नल से आने वाला पानी डालने की राय भी दे सकता है. बहुत से लोग तो ये मानते भी हैं कि आसमान से गिरा पानी ही बैटरी के लिए बेस्ट है. पर ये सच नहीं है.

सच तो ये है कि बारिश या RO या नल के पानी का बैटरी में इस्तेमाल करने पर आपकी बैटरी की लाइफ काफी कम हो जाती है. आपकी बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है. यदि आप चाहते हैं कि आपके इन्वर्टर की बैटरी लम्बी चले तो आपको डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) इस्तेमाल करना चाहिए.
बता दें कि इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए डिस्टिल्ड वाटर सबसे सही होता है.

यह भी पढ़ें- चार्ज होने के बाद भी ज्यादा नहीं चलती है इन्वर्टर की बैटरी? एसिड लेवल के साथ 3 चीजों का रखें ख्याल, दूर होगी समस्या

डिस्टिल्ड वाटर बनाने के लिए सबसे पहले साधारण पानी को भांप में बदला जाता है और फिर उसे ठंडा करके पानी बनाया जाता है. इसमें किसी तरह की कोई भी मिलावट नहीं रहती है. इसीलिए इनवर्टर बैटरी में होने वाले केमिकल रिएक्शन पर इस पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.इसके अलावा डिस्टिल्ड वाटर का TDP भी बहुत कम होता है. डिस्टिल्ड वाटर आप आराम से बाजार से खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है. यह पानी थोड़ा सा महंगा जरूर होता है, लेकिन यह आपके इनवर्टर बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा होता है.

क्यों RO का पानी खराब कर सकता है बैटरी?
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या आपको घर में लगे हुए RO का पानी इनवर्टर बैटरी में डाल सकते हैं? हालांकि, ज्यादातर लोग इनवर्टर की बैटरी के लिए RO का पानी ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि होता है RO के पानी की टीडीएस वैल्यू डिस्टिल्ड वाटर से काफी ज्यादा होती है. हालांकि, टीडीएस कम करवा कर RO के पानी का इस्तेमाल इनवर्टर बैटरी में किया जा सकता है.

पीने का पानी इनवर्टर बैटरी में डालना कितनी सही?
इसके अलावा कुछ लोग इनवर्टर की बैटरी में साधारण पीने का पानी भी डाल देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो बता दें कि इससे बैटरी खराब हो जाती है. दरअसल, पीने का पानी अशुद्ध होती है और जब हम इस पानी को बैटरी में डालते हैं, तो पानी में मौजूद अशुद्धियां बैटरी की प्लेट से चिपक जाती हैं और बैटरी चार्ज करने में परेशानी होने लगती है. इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है या बैटरी बिल्कुल खराब हो सकती है.

बारिश के पानी में कई अशुद्धियां
कुछ लोगों का मानना यह भी है कि बैटरी के लिए बारिश का पानी था ठीक होता है. बारिश के पानी में डिस्टिल्ड वाटर के मुकाबले चार गुना ppm होता है. इसलिए बैटरी में बारिश का पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि, इसे फिल्टर करके और उसमें मौजूद अशुद्धियां निकाल कर इसे बैटरी में यूज किया जा सकता है.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *