मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. वह अपने डैशिंग लुक्स और एक्टिंग चॉप्स के साथ-साथ अपने धांसू डांसिंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं. उनकी डांसिंग स्किल्स का हर कोई दीवाना है. उनके आगे बड़े-बड़े डांसर पानी भरते हैं. डांस में वह किसी से नहीं हारते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऋतिक को एक फिल्ममेकर ने डांस में हार दिया था. ये फिल्ममेकर ऋतिक से भी बेहतरीन और धांसू डांसर रहा है. लेकिन फिल्ममेकिंग के आगे उसने डांसिंग को तबज्जो नहीं दी.
हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ ‘द रोमांटिक्स’ (The Romantics) में ऋतिक रोशन को डांस में हराने वाले फिल्ममेकर के तौर पर आदित्य चोपड़ा का जिक्र किया गया. करण जौहर ने सीरीज में बताया कि जब वह छोटे थे, तब सेलेब्स के यहां होने वाल बर्थडे पार्टियों में जाते थे. लेकिन उन्हें इन पार्टियों में जाने में मजा नहीं आता था. बाद के सालों में वह सिर्फ अपने बर्थडे पार्टी में ही एन्जॉय करते थे.
फिल्ममेकर नहीं बनना चाहते थे करण जौहर, जिस दोस्त ने बदला मन, उसी के खिलाफ खड़ा किया अपना एम्पायर
करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि बच्चों का एक ग्रुप था और वो सभी आदि यानी आदित्य चोपड़ा के फैन थे. आदि उनके टीम लीडर थे और वे सभी एक खास तरह की हिंदी फिल्म भाषा बोलते थे जिसे वह पसंद नहीं करने का नाटक कर रहा था. इसलिए करण घर जाकर अपनी मां से कहते थे कि वह वापस नहीं जा रहा है और वे उनके लिए बहुत फिल्मी हैं.
आदित्य चोपड़ा-ऋतिक रोशन के बीच होता था डांस मुकाबला
अभिषेक बच्चन ने चुटकी ली और कहा कि पार्टियों में डांस कंपीटिशन भी होते थे. जिनमें सिर्फ दो लोग, दो कंपीटिटर और दोनों के बिल्कुल डांस स्टाइल होते थे. करण जौहर ने खुलासा इस डांस कंपीटिशन में हर साल आदित्य चोपड़ा जीत जाते थे. ऋतिक रोशन हमेशा दूसरे नंबर पर आते थे.
ऋतिक रोशन से अच्छा डांस करते थे आदित्य चोपड़ा
अभिषेक बच्चन ने कहा कि जैसे ही ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा जैसे ही पार्टी में जाते थे, एक-दूसरे की आंखों में पैनी नजर से देखते थे और फिर दोनों के बीच डांस का कड़ा मुकाबला होता था. वहीं, ऋतिक ने बताया कि आदित्य बहुत ही अद्भुत डांस करते थे. कभी-कभी देखने में वह डांस जैसा नहीं लगता था लेकिन वो बेहद कमाल लगते थे. आदि में एक तरह का आत्मविश्वास था जो उनके अंदर भरा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Chopra, Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 17:22 IST