ईशा देओल-उदय चोपड़ा, जब बॉलीवुड में फेल हुए बड़े फिल्मी परिवार के बच्चे, तीसरे नाम पर नहीं होगा यकीन-Newsaffair.in


मुंबईः हाल ही में यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोमैंटिक्स’ (The Romantics) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है, जो काफी चर्चा में है. इस सीरीज के जरिए यश चोपड़ा की विरासत को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. सीरीज में आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) पहली बार इंटरव्यू देते दिखे और नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी. उन्होंने अपने भाई उदय चोपड़ा (Uday Chopra) का उदाहरण देते हुए बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय जाहिर की और कहा कि ‘स्टारकिड्स को मौका मिलना तो आसान हो सकता है, लेकिन वह आगे बढ़ पाएंगे या नहीं ये सिर्फ दर्शकों के हाथ में होता है. हमने कितने ही नए लोगों को लॉन्च किया, लेकिन उदय को स्टार नहीं बना पाए.’ उदय चोपड़ा उन स्टारकिड्स में से एक हैं, जो बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 2000 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन उदय चोपड़ा स्टार नहीं बन पाए.



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *