हाइलाइट्स
एयरटेल अपने टैरिफ महगें कर सकती है.
सुनील भारती मित्तल ने इसके संकेत दिए हैं.
कंपनी ने हाल ही अपना न्यूनतम प्लान महंगा किया है.
नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस साल के मध्य में टैरिफ महगें करने का एलान कर सकती है. भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोबाइल टैरिफ महंगे होने के संकेत दिए हैं. भारतीय दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल का कहना है किटेलीकॉम के कारोबार में कैपिटल पर रिटर्न बहुत कम है और कंपनी के 2023 के मध्य में टैरिफ में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मित्तल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयरटेल की बैलेंस शीट अच्छी है और उसे और कैपिटल जुटाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत सी पूंजी इंजेक्ट की है, जिसने बैलेंस शीट को मजबूत बना दिया है, लेकिन इस उद्योग की कैपिटल रिटर्न बहुत कम है. इसे बदलने की जरूरत है.
जब उनसे निचले तबके के लोगों पर टैरिफ वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछा गया, तो मित्तल ने कहा कि बढ़ोतरी अन्य चीजों की तुलना में कम होगी और वह इस बात से असहमत हैं कि लोग इससे प्रभावित होता हैं. उन्होंने कहा कि अब वेतन बढ़ गए हैं और किराए भी बढ़ गए हैं. लोग लगभग बिना पेमेंट किए 30 जीबी का डेटा कन्ज्यूम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 19 सर्किल से हटाया सस्ता प्लान, 56% हुआ महंगा
आर्थिक विकास का सपना साकार
उन्होंने आगे कहा कि वोडाफोन आइडिया की जो हालत है, उसे देख कर देश में एक और वोडाफोन आइडिया को झेलने का जोखिम नहीं लिया जा सकता है. हमें देश में एक मजबूत टेलीकॉम कंपनी की जरूरत है. भारत के डिजिटल, आर्थिक विकास का सपना पूरी तरह साकार हुआ है.
न्यूनतम रिचार्ज प्लान किया खत्म
बता दें कि हाल में ही एयरटेल ने अपने 28 दिनों के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को 22 सर्किलों में लगभग 56 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था. इस प्लान कंपनी ने अपने 99 रुपये में 200 एमबी डेटा और कॉल 2.5 पैसे/सेकंड की दर से ऑफर की जाती थी. हालांकि, अब ग्राहकों को एंट्री-लेवल या बेस प्लान के लिए 155 रुपये का भुगतान करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airtel, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:29 IST