हाइलाइट्स
अगर आप एसी यूज करते हैं, तो उसके ऑटो मोड के बारे में पता होगा.
एसी का ऑटो मोड किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऑटो मोड पर एसी चलाने से बिजली की खपत भी कम होती है.
नई दिल्ली. अगर आप गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता ही होगी कि एयर कंडीशनर में बहुत सारे मोड्स आते है. इनमें ऑटो मोड भी शामिल हैं.ऑटो मोड सभी मोड का मिक्सचर होता है. जब आप अपने एयर कंडीशनर को ऑटो मोड पर चलाते हैं, तो एसी चलेगा, तो फैन मोड पर ही, लेकिन इसके साथ ड्राई मोड , हीट मोड और कूल मोड पर भी चलेंगे. दरअसल, ऑटो मोड रूम के टेम्प्रेचर के अनुसार फैन स्पीड और तापमान को खुद ही सेट कर लेता है. ऐसे में कम्प्रेसर और फैन कब चालू होगा, कब बंद होगा, कितनी देर चलेगा ये सभी चीजे एयर कंडीशनर आटोमेटिक करता है और ये सब ऑटो मोड से होता है.
आमतौर पर सभी एयर कंडीशनर में प्रीसेट टेम्प्रेचर होता है, जो की 24 से 26 के बीच में होता है और ये ब्रांड तो ब्रांड वैरी करता है. मान लीजिए आपने अपने एसी को ऑटो मोड पर ऑन किया है और आपके एयर कंडीशनर का प्रीसेट टेम्प्रेचर 24 है तो अब आपका एयर कंडीशनर 24 डिग्री टेम्प्रेचर पर ही काम करेगा.
इस दौरान जरुरत के अनुसार एसी के कम्प्रेसर की स्पीड अप एंड डाउन होगी और फैन की स्पीड कम और ज्यादा होगी. इतना ही नही जरुरत पड़ने पर एसी इन दोनों को बंद भी करेगा. इससे आपका बिजली का बिल भी काम आएगा. इसके अलावा मार्केट में कई ऐसे भी एयर कंडीशनर मौजूद हैं जिसमें आप अपनी मर्जी से टेम्प्रेचर सेट कर सकते हैं. इस सुविधा आमतौर पर हॉट एंड कोल्ड AC या फिर आल वेदर AC में मिलती है.
बिजली की होगी बचत
गौरतलब है कि आप एसी के ऑटो मोड के लिए कोई टेम्प्रेचर सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप जब भी ऑटो मोड पर एसी चलाएंगे, वे उसी टेम्प्रेचर पर चलेगा, जिसे आपने सेट किया है. अगर आप ऑटो मोड पर AC चलाते हैं, तो आपको स्टेबल और कम्फर्टेबल कूलिंग तो मिलेगी और साथ में बिजली की बचत भी होगी.
कब करें ऑटो मोड का इस्तेमाल?
ऑटो मोड का कोई स्पेसिफिक मौसम नहीं होता है आप इसे कभी भी किसी भी मौसम में चला सकते हैं. अगर आपके पास हॉट एंड कोल्ड ऐसी है या फिर आल वेदर ऐसी है, तो आप एसी को आउट मोड में इस्तेमाल करें. ऑटो मोड आपके रूम के टेम्प्रेचर को सेंस करके आपको शानदार कूलिंग प्रोवाइड करेगा और बिजली की बचत भी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 12:56 IST