मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बताया कि कैसे उन्होंने एक विज्ञापन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ काम करने को भी याद किया. 61 साल के अभिनेता ने 1992 में 31 साल की उम्र में ‘बलवान’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था और बाद में ‘वक्त हमारा है’, ‘पहचान’, ‘दिलवाले’, ‘अंत’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘सुरक्षा’, ‘रघुवीर’, ‘टक्कर’, ‘कृष्णा’, ‘सपूत’, ‘रक्षक’, ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में काम किया.
सुनील ने खुलासा किया कि विज्ञापनों के माध्यम से फिल्मों में उनकी यात्रा कैसे शुरू हुई, एक्टर कहते हैं, ‘मेरा अभिनय करियर विज्ञापनों से शुरू हुआ और इसकी शुरुआत अर्चना के साथ हुई. वह एक रॉकस्टार थीं, वह अब भी एक रॉकस्टार हैं और उनके साथ काम करना और उन्हें जानना एक आनंद से कम नहीं था. अभिनेता ने फिल्म ‘धड़कन’ के अपने फेमस डायलॉग को बोले, मगर एक ट्विस्ट के साथ. दरअसल, उन्होंने अंजलि के नाम की जगह अर्चना का नाम रखते हुए कहा, अर्चना मैं तुम्हें भूल जाऊं, ये हो नहीं सकता.
सुनील अब एमएमए रियलिटी शो ‘कुमिते 1 वॉरियर हंट’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वे द ग्रेट खली, अली बुधवानी, महावीर फोगट और रितु फोगट के साथ एक्शन रियलिटी शो का प्रचार करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंच रहे हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. 61 साल के एक्टर अगली बार अपनी मशहूर फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अगले सीक्वल में नजर आएंगे. ‘हेरा फेरी 3’ में दर्शक उन्हें अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ फिर से देखने के लिए रोमांचित हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Suniel Shetty
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 20:18 IST