ऑफिस में ही सोकर पूरा किया काम, फिर भी कंपनी ने कर दी छंटनी – Newsaffairs.in


लगातार सुर्खियों में रहने वाले अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twiter) को खरीदा है, तब से यह सोशल मीडिया कंपनी भी लगातार चर्चा में बनी हुई है. पिछले साल अक्टूबर में मस्क के खरीदने के बाद से ट्विटर में लगातार छंटनी (Twitter Layoffs) चल रही है. अब ट्विटर ने फिर से 50 लोगों को काम से बाहर निकाला है, जो खूब चर्चा बटोर रहा है.

इस तस्वीर से हुई वायरल

दरअसल मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद बड़े स्तर पर बदलव करने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने एक्सीक्यूटिव्स का नया सर्कल तैयार किया था, जो न्यू ट्विटर पर काम कर रहे थे. इसी सर्कल में शामिल थीं एस्थर क्रॉफोर्ड (Esther Crawford), जिन्हें ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) का नया हेड बनाया गया था. मस्क के द्वारा कंपनी खरीदे जाने के कुछ ही दिनों बाद क्रॉफोर्ड काफी चर्चा में आ गई थीं. दरअसल उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो गई थी. उस तस्वीर में क्रॉफोर्ड ऑफिस में ही स्लीपिंग बैग में सोती दिख रही थीं.

क्रॉफोर्ड के पास थे ये काम

इस बार 50 कर्मचारियों की छंटनी के खूब चर्चा बटोरने का कारण दरअसल क्रॉफोर्ड की भी छंटनी है. ऑफिस का काम पूरा करने के लिए जो एक्सीक्यूटिव वहीं सो गई थी, अब कंपनी ने उसको भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खबरों के अनुसार, क्रॉफोर्ड के पास ट्विटर ब्लू के साथ-साथ ट्विटर पेमेंट्स (Twitter Payments) की भी जिम्मेदारी थी, जिसे सोशल मीडिया कंपनी के लिए रेवेन्यू का नया स्रोत माना जा रहा था.

पूरी प्रोडक्ट टीम हुई बाहर

बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने इस बार सप्ताहांत पर पूरी प्रोडक्ट टीम की छंटनी कर दी है. इसके अलावा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य लोगों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसका कारण है कि कई कर्मचारियों का इंटरनल कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म स्लैक का एक्सेस चला गया है.

अब तक निकाले गए इतने कर्मचारी

ट्विटर में यह ताजी छंटनी ऐसे समय हुई है, जब एलन मस्क ने वादा किया था कि वे अब और लोगों को काम से नहीं निकालेंगे. कंपनी अब तक करीब 75 फीसदी कर्मचारियों को बाहर कर चुकी है और अब ट्विटर के साथ करीब 2000 कर्मचारी ही बचे हैं. जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, तब कंपनी के साथ करीब 7000 लोग काम कर रहे थे.



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *