कंगना रनौत की जेल में बंद होंगी उर्फी जावेद,’खतरों के खिलाड़ी’ में दिखाई एक्शन? बिग बॉस OTT की स्टार ने बताया सच-Newsaffair.in


नई दिल्ली. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने पुष्टि की कि वह ‘लॉक अप’ (Lock Upp) और ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) जैसे शोज को नहीं कर रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि रियलिटी शो करने के लिए उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. बात दें कि बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं. उर्फी कंगना रनौत की ‘लॉक अप’ और रोहित शेट्टी की ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखने वाली हैं. हालांकि अब उर्फी ने इन अफवाह को खारिज कर दिया और पुष्टि की कि वह शो नहीं कर रही है.

उन्हें मेकर्स की तरफ से अभी तक ‘जेल’ जाने का ऐसा कोई न्योता नहीं मिला है। साथ ही ऐसा होने की कोई उम्मीद भी नहीं है। मीडिया से बातचीत में उर्फी ने कहा, ‘तुम चाहते हो कि मैं जेल चली जाऊं? मुझे अप्रोच तक नहीं किया गया है एंड लिख के ले लो ये शोज नहीं करने वाली हूं मैं’.

Tags: Entertainment, Urfi Javed





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *