मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो द कपिल शर्मा शो की एक क्लिप है. इस वीडियो में कपिल की मां जनक रानी अक्षय कुमार से कपिल के बचपन की हरकत के बारे में बता रही हैं. वीडियो में अक्षय और कपिल की मां पहले पंजाबी में बात करती हैं. कपिल की मां और अक्षय की पंजाबी ट्यूनिंग काफी अच्छी दिखी. पहले वो कहती हैं कि कपिल बचपन में शैतान यानी शरारती नहीं था. अक्षय टोकते हुए कहते हैं कि अगर ये शैतान नहीं है, तो दुनिया में कोई भी शैतान नहीं है. इसके बाद कपिल की मां कॉमेडियन के बचपन के टोटके वाला किस्सा बताती हैं.
शुरुआत में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कपिल की मां से पूछा कि क्या उन्होंने कभी उनसे कहा था कि जब वह छोटे थे तो मेहमानों को हंसाओ. इसके जबाव में वह कहती हैं कि कपिल बचपन में शरारती नहीं था. अक्षय कुमार ये सुनकर हैरान हो जाते हैं और फिर कपिल की मां से कहते हैं, “अगर ये शैतान नहीं है तो दुनिया में कोई भी शैतान नहीं है.” यह सुनकर कपिल की मां और कपिल दोनों हंसने लगते हैं.
फिर कपिल शर्मा की मां (Kapil sharma Mother) ने उस घटना के बारे में बताया जब कपिल बचपन में एक रेजिडेंशियल क्वार्टर में रात में उनके पड़ोसियों के घर के सामने पुड़िया रखता था. और जब वो सुबह उठते थे, तो डर जाते था कि किसने टोना-टोटका कर दिया. वह कहती हैं, “हम स्टाफ क्वार्टर में रहते थे. हमारा 5 नंबर का घर था. वो 5 नंबर को छोड़कर सबके घर के आगे रात को एक-एक पुड़िया रख देता था.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 04:30 IST