नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया एक ऐसे प्लेटफार्म के रूप में उभरा है जो किसी को भी रातों- रात स्टार बना सकता है. आज आपको एक ऐसे ही सोशल मीडिया स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर हैं और आप रील्स देखते हैं तो आप इस सोशल मीडिया स्टार को तो जरूर जानते होंगे. जी हां, आज सोशल मीडिया के जिस सितारे की कहानी आपको बताने जा रहे हैं वो है कंटेंट क्रिएटर फैसल शेख.
बतौर एक कंटेंट क्रिएटर पहचान बनाने वाले फैसल शेख ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाने से अपने करियर की शुरुआत की थी. जब फैसल ने रील बनाना शुरू किया होगा तो शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि वह एक दिन इतने बड़े स्टार बन जाएंगे. फैसल शेख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने माता-पिता के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज की वजह से फैसल एक बार भी सुर्खियों में छा गए हैं.
(फोटो साभार-instagram @mr_faisu_07)
उमराह पर निकले फैसल-
दरअसल, फैसल शेख अपने माता पिता के साथ उमराह के लिए गए हैं. फैसल ने फ्लाइट के अंदर की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इस क्रिएटर की ये फोटोज देखकर फैंस खासा खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस फोटो में फैसल अपने परिवार के साथ लग्जरी फ्लाइट में ट्रेवल करते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 17:16 IST