करिश्मा-गोविंदा ने साथ में की 11 फिल्में, लेकिन फिर अचानक क्यों टूट गई ये जोड़ी? जानिए वजह-Newsaffair.in


‘कुली नंबर 1’ फिल्म आपको याद होगी, ‘हीरो नंबर 1’ भी आप भूले नहीं होंगे और उसके साथ ही आपको 90 के दशक की वह ऑनस्क्रीन हिट जोड़ी भी याद होगी, जिसने कॉमेडी और रोमांस से बॉलीवुड के हर दर्शक को अपना फेन बना लिया था. जी हां… हम बात कर रहे हैं कॉमेडी किंग गोविंदा (Govinda) और बला की खूबसूरत करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी की. दोनों की जोड़ी ने एक दो नहीं बल्कि 11 फिल्में एक साथ की, लेकिन अचानक उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे यह जोड़ी टूट गई.

एक के बाद एक कई फिल्मों में साथ काम करने वालीं करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने अचानक गोविंदा (Govinda) के साथ काम करने से इंकार कर दिया. सालों से उनके फैंस ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ.

दोनों ने 11 फिल्में की साथ
90 के दशक की इस जोड़ी ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी. ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हसीना मान जाएगी’, जैसी फिल्मों से करिश्मा और गोविंदा ने दर्शकों के मन में जगह बना ली. उन्होंने कुल 11 फिल्मों में एक साथ काम किया और ज्यादातर सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं.

करिश्मा ने किया था गोविंदा के साथ काम करने से मना
बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद हर कोई करिश्मा और गोविंदा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था, लेकिन तभी अचानक करिश्मा ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया. उन्होंने यह भी तय किया कि वह आगे गोविंदा के साथ काम नहीं करेंगी.

इसलिए टूटी करिश्मा-गोविंदा की जोड़ी
एक इंटरव्यू के दौरान जब करिश्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गोविंदा के साथ काम ना करने की एक बड़ी वजह ये थी कि लगातार हिट फिल्में देने के बाद भी करिश्मा कपूर को बॉलीवुड की टॉप क्लास हीरोइन माधुरी दीक्षित, जूही चावला जैसा फेम नहीं मिल सका. इसके बाद करिश्मा ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने का फैसला लिया और गोविंदा के साथ फिल्म करने से मना कर दिया.

कंफर्टेबल फील कराते थे गोविंदा
उन्होंने कहा कि वह गोविंदा के साथ काम करने में बेहद कंफर्टेबल फील करती हैं. गोविंदा उन्हें अपने पिता की तरह महसूस होते हैं. उन्होंने कहा कि गोविंदा साथ काम करते समय उन्हें ऐसा लगता है जैसे मैं अपने पिता रणधीर कपूर के साथ काम कर रही हूं. हालांकि, लंबे समय बाद गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी एक ऐड में एक साथ नजर आई ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि दोनों किसी फिल्म में भी साथ नजर आ सकते हैं.

Tags: Entertainment Special, Govinda, Karishma Kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *