हाइलाइट्स
मच्छरों से बचने के लिए हम ऑल आउट या गुड नाइट यूज करते हैं.
इसे आमतौर पर आप 8-10 घंटे रोजाना इस्तेमाल करते हैं.
यह मशीन 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है.
नई दिल्ली. गर्मी हो या सर्दी ज्यादातर घरों में मच्छरों से निपटना आसान नहीं होता है. हालांकि, मच्छरों से बचने के लिए लोग ऑल आउट या गुड नाइट जैसी मच्छर भगाने वाली मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, इन मशीनों की मदद से आप मच्छरों को खुद से दूर रखते हैं और चैन की नींद सोते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस मशीन का इस्तेमाल आप मच्छरों से बचने के लिए कर रहे हैं, वे कितनी बिजली खर्च करती है?
अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मच्छरों से बचने के लिए आप जिस मशीन का इस्तेमाल करते हैं, वे कितनी बिजली खर्च करती है. आमतौर पर यह मशीन कितनी बिजली खर्च करती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह और कितनी देर यूज करते हैं.
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर मच्छर भगाने वाली मशीनें इस बात को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं कि वे कम से कम बिजली की खपत करें. आमतौर पर मच्छर मारने वाली मशीन 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है. यानी यह उतनी ही बिजली की खपत करती हैं, जितना एक नाइट बल्ब करता है. हालांकि, LED के आने के बाद अब नाइट बल्ब पहले के मुकाबले कम वॉट के आते हैं.
कितनी बिजली करती है खर्च?
अगर बात करें महीने भर की, तो मच्छर मारने वाली मशीन बहुत कम लाइट खर्च करती है. इससे आपके बिजली के बिल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. यह मशीन करीब 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल करने लगभग आधी यूनिट बिजली की खपत करती है और इसका आपके पूरे बिजली बिल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.
हीटर का काम करती है मशीन
बता दें कि यह मशीन एक हीटर की तरह काम करती है. इसमें लिक्विड होता है लिक्विड में एक रॉड लगी होती. यह रोड मशीन और लिक्विड के बीच कनेक्शन बनाने का काम करती है. लाइट के जरिए जब मशीन की रॉड गर्म हो जाती है, तो वह मशीन की रिफिल में मौजूद लिक्वविड को पूरे कमरे में फैला देती है. इस मशीन से मच्छर आसानी से भाग जाते हैं और आराम से रातभर चैन से सोते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 13:59 IST