मुंबई. बॉलीवुड में ‘द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से पॉपुलर रहीं मधुबाला जिंदगी ने महज 36 साल की रही. इन 36 सालों में उन्होंने अपने जीवन में काफी दर्द झेले और दर्द में ही जीवन को अलविदा कह दिया. मधुबाला का रियल नाम मुमताज जहां देहलवी था. महज 9 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री की. साल 1947 में आई फिल्म नील कमल से उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इस बीच मधुबाला को दिलीप कुमार से प्यार हुआ. लेकिन मधुबाला के पिता ने दोनों के प्यार को परवान नहीं चढ़ने दिए. इसके अलावा मधुबाला का नाम देव आनंद के साथ भी जोड़ा गया. लेकिन मधुबाला के नसीब में कुछ और ही मंजूर था. साल 1956 मे उन्होंने किशोर कुमार के साथ फिल्म ‘ढाक के महल’ की. फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात की.
मधुबाला को इसके बाद अपनी दिल की बीमारी का पता चला. किशोर कुमार को ये पता होते हुए भी, उन्होंने मधुबाला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. लेकिन किशोर के पैरेंट्स को ये शादी मंजूर नहीं थी. क्योंकि मधुबाला मुस्लिम थीं. वे नहीं चाहते थे कि किशोर दूसरे धर्म की लड़की से शादी करें. किशोर ने घरवालों परवाह किए बिना ही साल 1960 में मधुबाला से शादी कर ली. मधुबाला शादी के समय 27 साल की थी.
मधुबाला को किशोर कुमार के पैरेंट्स ने एक बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया. लेकिन मधुबाला और किशोर कुमार खुशी-खुशी जिंदगी बिताने लगे. किशोर ने मधुबाला के लिए ब्रांद्रा के कार्टर रोड में एक फ्लैट खरीदा. शादी के बाद मधुबाला की बीमारी और बढ़ने लगी थी. किशोर ने उनकी देखरेख के लिए एक नर्स भी रखी.
इस फ्लैट में मधुबाला अकेले रहती थीं. किशोर उनसे मिलने के लिए आते थे. मधुबाला की बीमारी को देखते हुए किशोर ने उनसे मिलना कम कर दिया. वे महीने में 2 बार उनसे मिलने जाते थे. इसे लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें भी बनाई. लेकिन किशोर ने एक बयान में कहा था कि मधुबाला जब भी उन्हें देखती थीं तो रोने लगती थी और रोना उनकी हेल्थ और हार्ट के लिए ठीक नहीं था. इसलिए वह महीने में 2-3 बार मिलते थे. मधुबाला दिली की बीमारी की वजह से 36 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kishore kumar, Madhubala
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 11:58 IST