के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी का निधन, 25 दिन पहले हुई थी पति की मौत, चिरंजीवी समेत इन्होंने जताया शोक-Newsaffair.in


साउथ इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. बीते दिनों मलयालम के 31 वर्षीय फिल्ममेकर जोसेफ मनू जेम्स का निधन हुआ था. ऐसे में अभी एक दुख को लोग भुला पाते कि इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज फिल्ममेकर के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का रविवार को निधन हो गया है. उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उन्हें उम्र से संबंधित समस्या थी. उनके निधन के 25 दिन पहले विश्वनाथ का निधन हो गया था. उनकी वाइफ ने अपने आवास हैदराबाद में अंतिम सांस ली है. जयलक्ष्मी की मौत से सेलेब्स शोक में डूबे हैं. वो सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों में चिरंजीवी और पवन कल्याण से मिलने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. पावरस्टार ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘श्रीमति जयलक्ष्मी की आत्मा को शांति मिले. मैं जानकर बहुत दुखी हूं कि दिवंगत डायरेक्टर श्री के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी का निधन हो गया है. ये इत्तेफाक है कि श्री विश्वनाथ गारु की पत्नी ने उनके निधन के 24 दिन बाद अंतिम सांस ली. मैं प्रार्थना करूंगा कि ईश्वर जयलक्ष्मी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. मेरी उनके परिवार को संवेदनाएं’.

Tags: South cinema





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *