कैंसर की जंग के बीच ऋषि कपूर कर रहे थे इमरान हाशमी का पीछा, घने जंगल में फिसले, बुरी तरह हुए घायल, फिर भी….-Newsaffair.in


मुंबई: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) लंबे समय बाद फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. सीरियल किसर के रुप में मशहूर इमरान ने साल 2019 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म ‘द बॉडी’ में लीड रोल प्ले किया था. मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर बीमार चल रहे थे, लेकिन हिम्मत-जज्बे से भरपूर थे. इसका एक किस्सा फिल्म से जुड़े लोगों ने सुनाया था.

‘दृश्यम’ के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने ऋषि कपूर और इमरान हाशमी को लेकर फिल्म ‘द बॉडी’ बनाई थी. ऋषि यूं तो पूरे जीवन फिल्मों में काम करते रहे लेकिन जब कैंसर से पीड़ित हो गए थे तो ब्रेक ले लिया था. काफी इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में लौटे. ऋषि ने बीमारी के बाद ‘द बॉडी’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी.

बचपन और 55 में एक जैसे दिखते हैं कपूर खानदान के लोग, राजकपूर ने खुद किया था खुलासा, उधार लेकर…

घायल ऋषि कपूर ने नहीं रोकी शूटिंग
साल 2012 में आई एक स्पेनिश फिल्म का बॉलीवुड रीमेक है. ऋषि कपूर  कपूर और इमरान हाशमी स्टारर ड्रामा-थ्रिलर फिल्म में ऋषि कपूर ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के वक्त ऋषि बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन रुके नहीं, उनका जज्बा देख शूटिंग पर मौजूद क्रू भी हैरान रह गए थे. दरअसल, एक सीन में ऋषि कपूर को इमरान हाशमी का जंगल में पीछा करना था. ऋषि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थे, इसलिए उन्हें घने जंगल के बीच इमरान के पीछे भागना था. शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर का भागते हुए पैर फिसल गया और उन्हें चोट लग गई. ऋषि के गिरते ही इमरान और क्रू मेंबर उनकी तरफ दौड़े और उन्हें उठाया. ऋषि के घुटने में चोट लगी, बावजूद इसके एक्टर ने शूटिंग रोकी नहीं बल्कि पूरी निपटाई.

द बॉडी फिल्म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर. (फोटो साभार: Poster)

ये भी पढ़िए-चप्पल में थे मनोज बाजपेयी, शाहरुख खान खींच ले गए डिस्कोथेक, पहली बार नाइट क्लब पहुंचे, नजारा देख रह गए दंग

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘द बॉडी’
दुख की बात ये है कि ‘द बॉडी’ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म बन गई. ये फिल्म 13 दिसंबर 2019 में रिलीज हुई और 30 अप्रैल 2020 में ऋषि का निधन हो गया. इस फिल्म में ऋषि कपूर, इमरान हाशमी के साथ शोभिता धुलिपाला और वेदिका भी थीं. डायरेक्टर जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली थी. Viacom 18 Studios की इस फिल्म को ही ऋषि पूरा कर पाए थे, इसके बाद ‘शर्माजी नमकीन’ में काम शुरू किया, लेकिन इसकी शूटिंग पूरी नहीं कर पाए थे.

Tags: Emraan hashmi, Entertainment Throwback, Rishi kapoor



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *