कैमरे में कैद हुआ ‘तारा सिंह’ का एक्शन, गदर-2 के सेट से आखिरी शॉट का Video वायरल, जंग के मैदान में दिखे सनी देओल-Newsaffair.in


मुंबई. सन्नी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 आने वाले 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. गदर-2 के सेट से सन्नी देओल, अमीषा पटेल के साथ डायरेक्टर अनिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में फिल्म का आखिरी एक्शन सीन शूट हो रहा है. सेट पर डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ प्रोडक्शन क्रू भी मौजूद है. सन्नी देओल की साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर-एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था.

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था कि गदर ने 2001 में 250 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म 133 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा की डेब्यू फिल्म जीनियस के प्रमोशन के मौके पर कहा था, ‘गदर फिल्म ने साल 2001 में 250 करोड़ रुपये कमाए थे. उस समय टिकट की कीमत महज 25 रुपये थी. आज के दौर में अगर गदर फिल्म की कमाई नापी जाए तो 5 हजार करोड़ के ऊपर पहुंच जाएगी.’

गदर-2 से भी डायरेक्टर को सुपरहिट होने की उम्मीदें

सनी देओल की फिल्म गदर-2 से भी मेकर्स को यही उम्मीदें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में भारत पाकिस्तान के 1971 युद्ध को भी दिखाया जाएगा. फिल्म गदर की कहानी साल 1954 में खत्म हो गई थी. यहीं से गदर-2 की कहानी शुरू होगी और 1971 को भारत-पाक युद्ध तक चलेगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

गिरीश ने ट्वीट में डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ सनी देओल की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. फोटो फिल्म के सेट की है. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल नजर आएंगी. वहीं डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा दोनों के सनी और अमीषा के बेटे के रोल में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर सनी देओल के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं. अब शूटिंग के बाद फिल्म की एडिटिंग शुरू हो जाएगी. साथ ही फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के काम शुरू कर दिए जाएंगे.

Tags: Amisha patel, Sunny deol



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *