कोमा में थे राज कपूर, 40 साल की दुश्मनी भुलाकर पेशावर से आए दिलीप कुमार, दोस्त को देखते ही मांगी माफी और फिर..-Newsaffair.in


जब दिलीप कुमार आईसीयू यूनिट में राज कपूर से मिलने के लिए पहुंचे तो, उनके पास रखे एक कुर्सी पर बैठ गए. उनके आंखों में आंसू थे वे रोते हुए उन्हें जगाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान उन्होंने भारी आवाज में राज कपूर के कान में कहा, माफ करना यारा आज भी लेट से आया. इसके बाद कहा, “राज, तुम उठो और नाटक करना बंद करो, मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छे एक्टर हो.., तुम हमेशा से ही सीन में जान डाल दिया करते हो… सुर्खियां तुम्हारी कदम चूमती थीं… लेकिन अब बस करो, बहुत हो गया, अब उठ भी जा.” दिलीप कुमार यहीं नहीं रुकते हैं वह आगे रोते हुए कहते हैं, मैं अभी पेशावर से आया हूं, जहां से चपली कबाब लाया हूं. तुझे याद ही होगा, हम कबाब कितने प्यार से खाते थे. चल उठ जा यार, कबाब खाएंगे. (फोटो साभार फेसबुक Dilip Kumar Fan Club)



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *