कोरोना वायरस के बीच पेटीएम ने यूजर्स के लिए किया बड़ा ऐलान! आज करें एक लाख रुपये तक की खरीदारी, पैसे चुकाएं अगले महीने! – Newsaffairs.in


नई दिल्‍ली. अगर आप पेटीएम (Paytm Users) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी ने अपनी पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid Service) का विस्तार किया है. अब आपको अपने पड़ोस के जनरल स्टोर और रिलायंस फ्रेश (Reliance Fresh), हल्दीराम (Haldiram), अपोलो फार्मेसी (Apollo Pharmacy), क्रोमा (Tata Croma) , शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) सहित अन्‍य रिटेल चेन से सामान खरीदने पर इस सर्विस में एक महीने तक पैसे नहीं चुकाने की छूट मिलेगी. यूजर्स अपने सभी बिलों का पेमेंट करने के साथ किराना और घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान उपभोक्ता कर्ज की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए कंपनी ने फर्नीचर और कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी वस्तुओं के लिए पेमेंट की मासिक सीमा एक लाख रुपये तक बढ़ाई है.

ऐसे उठाएं पेटीएम पोस्टपेड का फायदा (What is Paytm Postpaid Service)-पेटीएम ने कहा कि इस सेवा से पेटीएम यूजरों को बढ़ी हुई कर्ज सीमा में राहत मिलेगी. इससे रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए बार-बार कैश नहीं निकालना पड़ेगा.

कंपनी ने पोस्टपेड के 3 वैरिएंट पेश किए हैं. इनमें लाइट, डिलाईट और एलीट शामिल हैं. जहां पोस्टपेड लाइट में सुविधा शुल्‍क के साथ 20,000 रुपये तक की लिमिट है.

वहीं, डिलाइट और एलीट 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक मासिक क्रेडिट लिमिट के साथ आ रहे हैं. इनमें किसी भी तरह का सुविधा शुल्‍क नहीं है.

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का फायदा उठाने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्‍शन में ‘पोस्टपेड’ आइकन दिखेगा. इसके लिए पार्टनर एनबीएफसी के साथ ऑनलाइन केवाईसी को पूरा करना होगा. इसके पूरा हो जाने पर आइकन दिखने लगेगा. बिल को हर महीने की 7 तारीख तक चुकाने की जरूरत पड़ेगी.

यह सेवा दो एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों) के साथ पार्टनरशिप में पेश की जा रही है. ये पेटीएम एप यूजरों को विभिन्न भुगतान के लिए इंस्‍टेंट क्रेडिट लाइन या दूसरे शब्‍दों में कहें तुरंत कर्ज की सुविधा देती हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका! बिल्डर्स दे रहे हैं ये ऑफर

Tags: Business news in hindi, Paytm, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *