अलका भाटिया, बॉलीवुड का वो नाम हैं, जो लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हाउस वाइफ की लाइफ एंजॉय कर चुकीं अलका भाटिया ने बॉलीवुड में फिल्म ‘फगली’ से कदम रखा. पर्दे के पीछे से उन्होंने काम करना शुरू किया. उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया और अब अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. अलका का ट्विंकल खन्ना के साथ-साथ एक फेमस एक्टर से बेहद खास रिश्ता है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता है.
अलका भाटिया का ट्विंकल खन्ना के साथ बेहद खास बॉन्ड हैं. वह अपनी शादी को लेकर काफी लाइम लाइट में रही हैं. 40 साल की उम्र में उन्होंने शादी का फैसला किया और 15 साल बड़े शख्स को हमसफर बनने का फैसला किया. लेकिन उनके इस फैसले से उनके भाई राजीव भाटिया यानी अक्षय कुमार बिलकुल खुश नहीं थे.
ननद-भाभी के बीच है बेहतरीन बॉन्डिंग
अब तो आप समझ ही गए होंगे, कि आखिर अलका भाटिया कौन हैं? और ट्विंकल खन्ना के साथ उनका क्या रिश्ता है. जी हां… अलका, अक्षय कुमार की बहन हैं. दोनों ननद-भाभी के बीच में काफी प्यार हैं, दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है.
परिवार के खिलाफ जाकर की शादी
अलका के बारे में कम ही लोग जानते हैं. अक्षय की बहन अलका से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चित है. दरअसल, अलका ने अपने परिवार और अक्षय की रजामंदी के खिलाफ जाकर शादी की थी. 40 की उम्र में उन्होंने शादी का फैसला किया वो भी अपनी उम्र से 15 साल बड़े शख्स से. परिवार से उन्होंने शादी के लिए बात की, जिसके लिए अक्षय बिलकुल राजी नहीं थे. लेकिन कहते हैं न मियां-बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी.
ऐसी है अलका की लवस्टोरी
दोनों की पहली मुलाकात एक-दूसरे से कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके बाद इन दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद धीरे-धीरे ये दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और फिर इन दोनों का रिश्ता शादी के बंधन में बदल गया.
कौन हैं अक्षय के दामाद
साल 2012 में अलका ने 23 दिसंबर को मुंबई की एक मशहूर शख्सियत से शादी रचाई. उस शख्स का नाम है सुरेंद्र हीरानंदानी सुरेंद्र. वह महाराष्ट्र और देश की अग्रणी रियल स्टेट फर्म हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. ये सुरेंद्र की दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी प्रीति नाम की महिला से हुई थी, जिससे 2011 में उनका तलाक हो गया था. सुरेंद्र के पहली पत्नी प्रीती से 3 बच्चे हैं, नेहा ननदानी, कोमल ननदानी और हर्ष ननदानी, जो अपनी मां के साथ ही रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Entertainment Special, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 12:30 IST