क्या करती हैं आदित्य चोपड़ा की एक्स वाइफ? एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों, रानी मुखर्जी से नहीं हैं कम खूबसूरत-Newsaffair.in


नई दिल्ली: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से शादी से पहले आदित्य चोपड़ा की जिंदगी में पायल खन्ना थीं, जिनके साथ उनकी शादी करीब 8 सालों तक चली. लोगों को लगा कि आदित्य चोपड़ा और पायल खान्ना के तलाक की वजह रानी मुखर्जी हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और अपनी सफाई में कहा था कि वे उस तरह की लड़की नहीं हैं, जो प्रोड्यूसर को डेट करें. उनकी आदित्य से तब जान-पहचान बढ़ी थी, जब वे उनके साथ कोई फिल्म नहीं कर रही थीं.

रानी मुखर्जी ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने उन्हें तब डेट करना शुरू किया था, जब उनका तलाक हो चुका था और वे तब मेरे प्रोड्यूसर नहीं थे.’ पैपराजी रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा को बड़ी मुश्किल से साथ स्पॉट कर पाते हैं. कपल ने 2014 में शादी थी और आज उनकी एक प्यारी सी बेटी है, जिनका नाम अदिरा है जो करीब 7 साल की हैं.

रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी.

पायल खन्ना, आदित्य को स्कूल के दिनों से जानती हैं. दोनों ने 2001 में शादी की थी. ऐसी चर्चाएं थीं कि आदित्य के मम्मी-पापा यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा, रानी मुखर्जी को जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाए, क्योंकि वे पायल के करीब थे. आदित्य और पायल का तलाक 2009 में हो गया था. वे भी रानी मुखर्जी की तरह खूबसूरत हैं.

आदित्य चोपड़ा से स्कूल में मिली थीं पायल खन्ना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 51 साल के आदित्य चोपड़ा की पूर्व पत्नी पायल खन्ना एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के अलावा इंटीरियर डिजाइनर हैं. पायल की आदित्य से मुलाकात बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में हुई थी, जहां दोनों स्टूडेंट थे. पायल ने पहली बार एक दोस्त का रूम डिजाइन किया था. आदित्य से शादी के बाद पायल ने यशराज स्टूडियोज के लिए डिजाइन करना शुरू कर दिया था. पायल खन्ना ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. उनके मुंबई और बैंगलुरु में कई रेस्तरां हैं. उन्हें घूमने-फिरने का शौक है. उन्हें देश-दुनिया में घूमते हुए शानदार आर्किटेक्ट और खानपान के बारे में जानना पसंद है.

मार्च 2023 में रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म
44 साल की रानी मुखर्जी की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में देखा गया था. वे अगली बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दिखाई देंगी, जिसे आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को पिछले साल रिलीज होना था, पर किसी वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया. अब यह फिल्म अगले महीने 17 मार्च 2023 को रिलीज होगी.

Tags: Aditya Chopra, Rani mukerji



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *