मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो से निकलने वाले कंटेस्टेंट्स और विनर को लेकर क्रेज एक नए लेवेल पर पहुंच गया है. सब अपने-अपने अगले प्रोजेक्ट में लग गए हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स प्रोडक्शन हाउस के साथ प्रोजेक्ट में बिजी हैं. पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ में कौन क्या कर रहा है? फैंस इसे जाने के लिए एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में एक खबर सामने आई कि साजिद खान और सौंदर्या शर्मा रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट में भी साजिद खान और सौंदर्या शर्मा के रिलेशनशिप में होने की बातें कही गई हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरों में कितनी सच्चाई है, खुद सौंदर्या और साजिद खान ने बताई है. लेकिन इससे पहले बता दें, ‘बिग बॉस 16’ में रहते हुए सौंदर्या का गौतम विज के साथ अफेयर हुआ था. दोनों शो में एक-दूसरे के काफी करीब भी आए.
गौतम विज के बाहर निकलते ही सौंदर्या शर्मा अकेले पड़ गई थीं. उनकी अर्चना गौतम से अच्छी दोस्ती हुई. साजिद खान और उनके बीच भी कभी-कभी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. हालांकि शो में साजिद और सौंदर्या को टास्क के दौरान और अन्य मुद्दों पर लड़ते देखा गया था. शो खत्म होने के बाद फराह खान ने आफ्टर पार्टी दी थी, जिसमें अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ सौंदर्या भी शामिल हुई थीं.
साजिद खान और सौंदर्या शर्मा पार्टी में. (फोटो साभारः Instagram @iamsoundaryasharma)
फराह खान की पार्टी से सौंदर्या शर्मा और साजिद खान की बातें करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. शायद यही से दोनों की रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ी हैं. सौंदर्या ने कहा कि वहएक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. सौंदर्या ने कहा, “मुझे साजिद के साथ जोड़ने वाली इन झूठी कहानियों से मैं बहुत आहत और निराश हूं. मैंने हमेशा एक दोस्त, गुरु और बड़े भाई के रूप में उनकी प्रशंसा की है.”
सौंदर्या शर्मा ने आगे कहा, “यह समय है कि समाज हमें इस छोटे नजरिए से देखना बंद कर दे कि हम किसे डेट कर रहे हैं और इस पर फोकस करें कि हम क्या हासिल कर रहे हैं. वहीं, साजिद खान ने कहा, “वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं.. मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं.. सब बकवास खबरे हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Sajid Khan
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 08:03 IST