क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने पर बिजली कम खर्च होती है, और 5 पर चलाने से ज़्यादा? कितनी हकीकत कितना भ्रम- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

बाज़ार में रेगुलेटर हैं जिनका बिजली की खपत पर कोई असर नहीं पड़ता.
पंखे पर खर्च होने वाले पावर का संबंध उसकी स्पीड से होता है

हर कोई अपने घर में बिजली बचाने के लिए तरह-तरह के प्लान बनाता है. घरों में बढ़ते बिजली बिल को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाती है. उदाहरण के तौर पर गर्मी में लोग AC को एक तय टेम्प्रेचर पर रखते हैं, जिससे कि ज़्यादा बिजली खर्च न हो. कुछ ऐसा ही लोग पंखे के साथ भी करते हैं, और रेगुलेटर के ज़रिए बिजली की बचत करने की कोशिश करते हैं.

बहुत लोगों के ये मन में ये सवाल होगा कि जब पंखा अलग-अलग स्पीड से चलाया जाता है तो क्या इसका बिजली की खपत पर कोई असर पड़ता है? इसलिए आज हम आपको इसका जवाब बताते हैं…

ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज

अगर सीधे शब्दों में समझें तो पंखे पर खर्च होने वाले पावर का संबंध उसकी स्पीड से होता है, लेकिन यह रेगुलेटर पर निर्भर करता है. जी हां, रेगुलेटर के आधार पर कहा जा सकता है कि पंखे की स्पीड से बिजली की खपत कम या ज्यादा की जा सकती है. लेकिन, कई ऐसे रेगुलेटर हैं जिनका बिजली की खपत पर कोई असर नहीं पड़ता और ये पंखे की स्पीड तक ही सीमित होते हैं.

बता दें कि रेगुलेटर के प्रकार पर निर्भर करता है कि पंखे की स्पीड से बिजली की बचत होगी या नहीं. कई फैन रेगुलेटर ऐसे हैं, जो वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल करते हैं.

ये भी पढ़ें- महंगी वॉशिंग मशीन क्यों खरीदना, सिर्फ 2 हज़ार की डिवाइस से चकाचक होंगे कपड़े, बाल्टी में होगी फिट

वोल्टेज को कम करते हैं रेगुलेटर
ये रेगुलेटर पंखे को दिए जाने वाले वोल्टेज को कम करते थे और उसकी स्पीड को कम करते थे. इस तरह पंखे में बिजली की खपत कम हुई. लेकिन, इससे बिजली की बचत नहीं हुई, क्योंकि इस रेगुलेटर ने रेसिस्टर का काम किया. इस तरह, पंखे की स्पीड कम करने से बिजली की बचत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है.

आपको बता दें कि यह सिस्टम पुराने रेगुलेटर में होता था, जो काफी बड़े भी होते थे. लेकिन, अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, रेगुलेटर का सिस्टम भी बदल गया है. अब रेगुलेटर पहले से अलग तकनीक पर काम करते हैं और इससे बिजली की बचत भी हो सकती है.

Electronic Regulators से बचती है बिजली?
इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर अब ज़्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं और यह माना जाता है कि वे बिजली बचा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर के इस्तेमाल से पंखे की टॉप स्पीड और उसकी सबसे कम स्पीड के बीच पावर का अंतर देखा जा सकता है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *