क्या AC के साथ पंखा चलाने से कम आता है बिजली का बिल? गर्मी से कितनी मिलती है राहत? यह रही सच्चाई…- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

गर्मी के मौसम में लोग एसी के साथ फैन यूज करते हैं.
इससे बिजली का बिल कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
एसी के साथ फैन चलाने पर पूरे कमरे में ठंडक हो जाती है.

नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला है. गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी से बचने का एसी सबसे बढ़िया साधन है, लेकिन इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है. एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. ऐसे में बिजली के बिल को कम रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इन्ही तरीकों में से एक है एसी के साथ फैन चलाना. दरअसल, एसी के साथ पंखा चलाने से कमरे में ठंडक बढ़ जाती है और यह तरीका बिजली के बिल को कंट्रोल रखने मदद करता है.

ऐसे में आप एसी और सीलिंग फैन का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि सीलिंग फैन के साथ एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर फैन थर्मोस्टैट सेटिंग को लगभग 4° F तक बढ़ाने की अनुमति देता है. इतना ही नहीं इससे बिजली का बिल कम करने में मदद भी मिलती है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एयर कंडीशनर और सीलिंग फैन का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

धीरे चलाएं पंखा
अगर आप AC के साथ पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको फैन फुल स्पीड में नहीं बल्कि धीरे-धीरे चलाना चाहिए. इससे एसी की ठंडक पूरे कमरे में फैल जाती है और हर तरफ बैठे लोगों को ठंडक महसूस होती है.

यह भी पढ़ें- बचना है भयंकर गर्मी से तो AC को रखें रेडी, आप खुद फ्री में कर सकते हैं सर्विस, 5 चीजों पर दें ध्यान

बिजली का बिल आता है कम
इतना ही नहीं आपको AC का तापमान भी कम रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके एसी के कंप्रेसर पर जोर नहीं पड़ता है और बिजली का बिल काफी कम आता है. इसके अलावा मार्केट में कई ऐसे एसी मौजूद हैं, जिसमें आपको टाइमर की सुविधा मिलती है. आप टाइमर सेट करके कुछ देर एसी चलाने के बाद पंखे से भी रात भर काम चला सकते हैं.

कब न चलाएं फैन?
अगर आपका कमरा ऐसी जगह पर है, जहां धूल ज्यादा रहती है, तो आपको AC के साथ फैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. धूल वाली जगहों पर एसी के साथ फैन यूज करने पर फिल्टर्स पर डस्ट जम जाती है, जो आपकी एसी के लिए खतरनाक होती है. इसके अलावा छोटे कमरों में भी एसी के साथ फैन यूज करने से बचना चाहिए.

Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *