हाइलाइट्स
फास्ट चार्जिंग के बावजूद कई बार आपका डिवाइस स्लो चार्ज होता है.
क्या आप जानते हैं वायर की लंबाई चार्जिंग स्पीड को स्लो कर सकती है.
ऐसे में चार्जर खरीदते समय वक्त उसकी लंबाई का ख्याल रखना जरूरी है.
नई दिल्ली. हम कम से कम समय में बेस्ट नतीजें चाहते हैं और हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं. इसकी झलक स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को चार्ज करते समय देख सकते हैं. हम चाहते हैं कि चार्जर हमारे गैजेट्स को जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी चार्ज कर दे. हालांकि, बाजार में इस समय कई चार्जर मौजूद हैं, जो फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इन चार्जर की मदद से हम अपने डिवाइस को 10 से15 मिनट चार्ज करके घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, यह इतना आसान नहीं है.
फास्ट चार्जर होने के बावजूद कई बार हमें अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इसके कई कारण हैं. इसमें केबल की क्वालिटी, चार्जिंग केबल के अंदर तारों की गेज/मोटाई और पावर एडॉप्टर शामिल हैं. ये सभी आपके डिवाइस की चार्ज होने की गति को कम कर सकते हैं. इसके अलावा डिवाइस चार्ज करने वाले वायर की लंबाई भी चार्जिंग स्पीड को स्लो कर सकती है. ऐसे में इसको नजरअंदाज न करें.
गौरतलब है कि चार्जिंग केबल में मौजूद इलेक्ट्रिकल कंडक्टर कुछ स्तर पर रसिस्टेंट (इलेक्ट्रिक करंट के प्रवाह के विपरीत) प्रदान करते हैं. ऐसे में तार जितना लंबा होता है, प्रतिरोध उतना ही अधिक होता है और नतीजन आपके डिवाइस में कम इलेक्ट्रिक करंट सप्लाई होता है. ऐसे में चार्जर के साथ आने वाले छोटे वायर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. यह लंबे वायर की की तुलना में तेजी से डिवाइस चार्ज करते हैं.
XDA डेवलपर्स के सदस्य ने किया प्रयोग
बता दें कि प्रसिद्ध XDA डेवलपर्स फोरम के एक सदस्य इब्लो ने एक ही निर्माता से लेकिन अलग-अलग लंबाई के 3 वायर का उपयोग करके एक प्रयोग किया और क्रमशः 12, 36, और 72-इंच-के अलग-अलग पावर एडॉप्टर लिए. साथ ही केबल भी एक ही तार/मैटेरियल की यूज की. सभी वायर एक ही गेज/मोटाई के थे.
छोटी केबल से तेज होगा चार्ज
उन्होंने एक ही डिवाइस को चार्ज करने के लिए तीन केबलों का इस्तेमाल किया पाया कि केबल जितनी छोटी होगी, चार्ज उतना ही तेज होगा. ऐसे में अब आप जब भी अपने डिवाइस के लिए चार्जर खरीदें, तो इस बात का ध्यान रखें कि लंबे तार लेने से फोन तेजी से चार्ज नहीं होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 13:42 IST