खुल गया मशीनी भाषा का रहस्य! आखिर कौन सी-भाषा बोलते-समझते हैं रोबोट? कैसे बनता है मशीन का दिमाग- Newsaffairs.in


हाइलाइट्स

हर रोबोट की अपनी प्रोग्रामिंग भाषा होती है.
वह अपनी प्रोग्रामिंग भाषा को समझते और बोलते हैं.
रोबोट की प्रोग्रामिंग में शब्दों का डेटा सेव होता है.

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी लगातार आगे बढ़ रही. नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं. आज टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपने दर्जनों काम आसानी से घर बैठै-बैठे कर लेतें हैं. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का किरदार बेहद अहम है. अगर यह कहें कि आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने इंसानी दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, तो गलत न होगा. आज रोबोट इंसानों की जगह लेने लगे हैं. उनकी अपनी भाषा होती है, जिसकी मदद से वे अपने सारे काम अंजाम देते हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है आखिर रोबोट कौन सी भाषा बोलते हैं.

बता दें कि रोबोट्स की भी अपनी प्रोग्रामिंग भाषा होती है और वे अपनी प्रोग्रामिंग भाषा ही समझते हैं. इस भाषा से ही उनको पता चलता है कि उन्हें किस निर्देश का पालन करना है. रोबोट वे ही शब्‍द बोल पाते हैं, जिन्‍हें इनके डेटा बैंक में सेव किया जाता है. जरूरत पड़ने पर रोबोट उसी डेटा बैंक से शब्‍द निकाल कर इस्‍तेमाल करते हैं.

कुछ रोबोट पहले से ही जमा डेटा के आधार पर भाषा सीखते हैं. वे डेटा को शब्‍दों में बदलते हैं और साउंड मशीन की सहायता से आवाज निकालते हैं. इसी तरह वे इंसानों की तरह लैंग्‍वेज में भी बात कर पाते हैं. गौरतलब है कि वैज्ञानिक ग्रेस हूपर ने 1959 में बिजनेस यूज के लिए पहली प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज विकसित की थी. उसके बाद कई वैज्ञानिकों ने अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाएं विकसित कीं. खास बात यह है कि प्रोग्रामिंग की हर भाषा एक अलग काम का निर्देश देती है.

यह भी पढ़ें- चीनी छात्रों में बनाया HiTech कोट, पहनते ही बन जाएंगे Mr. India बैन लगाने की तैयारी में सरकार

कई क्षेत्रों में हो रहा रोबोट का इस्तेमाल
आज रोबोट का इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है. इनमें से अधिकांश काम ऐसे हैं, जो इंसानों के लिए करना आसान नहीं हैं. ऐसे में इन कार्यों को करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है.इसके अलावा रोबोट का इस्तेमाल कई अन्य अहम कामों के लिए भी किया जा रहा है.

इंसानी कामों में बंटा रहे हाथ
रोबोट अंडर वॉटर से लेकर स्पेश मिशन तक कई महत्‍वपूर्ण कामों में इंसानों का हाथ बंटा रहे हैं. इसके अलावा कुछ रोबोट्स को रेस्ट्रां में भी देखा जा सकता है, जहां वे ऑर्डर लेकर खाना परोसने का काम करते हैं.

Tags: Robot, Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *