खूबसूरती में उन्नीस नहीं हैं वहीदा रहमान की बेटी, लाइम लाइट से रहती है दूर, लगती हैं मां की कॉर्बन की कॉपी-Newsaffair.in


मुंबई: 85 साल की एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) आज भी जब किसी रियलिटी शो पर नजर आती हैं तो अपने ग्रेसफुल अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेती हैं. बला की खूबसूरत वेट्रेन एक्ट्रेस नृत्य में पारंगत हैं. 50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘नीलकमल’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘तीसरी कसम’ जैसी फिल्मों को सुपरहिट करवाया. वहीदा का नाम उस दौर के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर गुरुदत्त के साथ जुड़ा था. इनके इश्क के चर्चे तो खूब हुए लेकिन दोनों ने शादी नहीं की. वहीदा ने साल 1974 में कमलजीत नामक एक्टर से शादी कर ली और इनके दो बच्चे सोहेल रेखी और काश्वी रेखी हुए. बेटी काश्वी बिल्कुल मां की परछाईं नजर आती है.

मशहूर एक्ट्रेस की बेटी होने के बावजूद काश्वी रेखी लाइम लाइट से कोसों दूर रहती हैं. इस समय सोशल मीडिया पर काश्वी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देख कोई भी धोखा खा जाए. अपनी मां वहीदा की तरह ही काश्वी बला की खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. इस फोटो को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

(फोटो साभार: kashvi_rekhy/Instagram)

मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग
इस तस्वीर में काश्वी रेखी अपनी मां वहीदा रहमान के साथ के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. काश्वी ने अपनी मां के साथ कई तस्वीरों को मदर्स डे पर शेयर किया था. मां-बेटी की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीदा आज भी स्लिम-ट्रिम हैं और उनकी बेटी भी फिटनेस में मां की तरह ही है.

kashvi rekhy post

(फोटो साभार: kashvi_rekhy/Instagram)

ट्रेंड डांसर हैं वहीदा रहमान
कहते हैं कि मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से पहले वहीदा रहमान के गुरु उन्हें नृत्य की शिक्षा देने में हिचक रहे थे लेकिन उनके लगन को देखते हुए अपना इरादा बदल लिया. वहीदा उनकी सबसे फेवरेट शिष्या बन गईं. लंबे समय तक लीड रोल करने के बाद वहीदा रहमान ने उम्र के साथ कैरेक्टर रोल करने लगीं. ‘चांदनी’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में मां का रोल प्ले किया.

ये भी पढ़िए-दिल्ली के मशहूर घराने की बहू बनी सिमी ग्रेवाल, शोहरत-दौलत की नहीं है कमी, फिर भी जिंदगी में है एक बड़ा अफसोस!

बता दें कि वहीदा की शादी कमलजीत से हुई और एक खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी बिताई. कमलजीत भी एक्टर थे और वहीदा के साथ फिल्म में काम करने के दौरान ही शादी के लिए प्रपोज किया. वहीदा अपने पति के निधन के बाद बच्चों के साथ ही रहती हैं.

Tags: Entertainment Special, Waheeda rehman



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *