खेसारी बोले- ‘मानने के लिए बीवी के पति हैं…’, तो आम्रपाली ने कहा- ‘…क्या मेरे हसबैंड?’ जानें माजरा-Newsaffair.in


भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी गायिकी और अदायगी से वो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. इन दिनों एक्टर होली के म्यूजिक वीडियोज में बिजी हैं. एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों में नजर आ रहे हैं. उनकी और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी फैंस को खूब पंसद आती है. दोनों अभी तक साथ में दो फिल्मों में काम किया है. इसमें ‘आशिकी’ और दूसरी ‘डोली सजा के रखना’ है. ऐसे में अब इनका एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि आम्रपाली उनका जमकर मजाक बनाते हुए नजर आ रही हैं.

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का वीडियो फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का है. फिल्म की रिलीज से पहले दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्हें सेट के दौरान की मजेदार बातें शेयर करते हुए देखा गया था. वीडियो में ट्रेंडिंग स्टार को कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘6 महीना में डेट देते हैं.’ इसके बाद आम्रपाली कहती हैं कि ‘6 महीने पहले सोचते हैं कि मैं इन लोगों को झेलूंगा कैसे? तब डेट देते हैं हम लोगों को’. इस पर खेसारी फिर कहते हैं कि ‘नहीं ऐसा कुछ नहीं है. किसी को अपना बनाने के लिए तैयारी की जरूरत नहीं होती है. अगर आप अपने आपको खुश रखते हैं तो आपके आस-पास का सारा माहौल खुश रहता है.’

” isDesktop=”true” id=”5417859″ >

इसके साथ ही भोजपुरी स्टार सेट को लेकर कहते हैं कि ‘अगर आप सेट पर होते हैं तो आपका परिवार वही होता है. हम मानने के लिए अपने पिता के बेटा हैं. मानने के लिए अपनी बीवी के पति हैं. मानने के लिए हम अपने बच्चों के पिता हैं.’ इस पर एक्ट्रेस ठहाके लगाकर हंसने लगती हैं और कहती हैं कि ‘बेटा-वेटा तक तो ठीक था मगर मानने के लिए बीवी के पति हैं. सेट पर किसके पति थे मेरे पति थे क्या?’ इसके बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. दोनों के बीच इस दौरान काफी मस्ती-मजाक देखने के लिए मिलता है. इस दौरान खेसारी का मजाक बन जाता है. एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘इसी तरह से ये हंसाते और फिर कहते हैं कि मैंने तो कुछ किया ही नहीं’. आम्रपाली, खेसारी की बातों को डबल मीनिंग ले जाती हैं और जमकर ठहाके लेती हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है.

हिट रही थी ‘डोली सजा के रखना’!
आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ खेसारी के साथ दूसरी फिल्म थी, जिसके जरिए दोनों को दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा गया था. इसमें दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही थी. इसके अलावा अगर खेसारी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘संघर्ष 2’ में नजर आने वाले हैं. इसमें साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, आम्रपाली की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’, ‘मंडप’, ‘दाग एगो लांछन’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं.

यह भी पढ़ें- करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह, छोटे से आशियाने में बीता था बचपन, आपने देखा एक्टर का गांव वाला घर?

यह भी पढ़ें- मिल गया आम्रपाली को सच्चा प्यार? इश्क में हैं 36 की भोजपुरी एक्ट्रेस! जानकर निरहुआ को भी होगी जलन!

Tags: Amrapali dubey, Bhojpuri, Khesari lal yadav



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *