हाइलाइट्स
शॉपिंग के लिए IDBI बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
सेल में स्वेटशर्ट, जैकेट, लॉउंजवियर, ट्राउज़र, एक्टिव वियर जैसे सामानों को अलग-अलग पेश किया है.
प्लस स्टोर सेल का आखिरी दिन 26 फरवरी को है.
Amazon Sale: अमेज़न पर आए दिन कोई न कोई बेस्ट डील और ऑफर चालू रहते हैं. अब एक बार फिर से ई-कॉमर्स साइट पर बेहद खास इवेंट शुरू हो गया है. सेल फैशन कैटेगरी की है, और इसका नाम है ‘Plus Shop’. इस सेल की शुरुआत आज यानी कि 22 फरवरी से हुई है और इसका आखिरी दिन 26 फरवरी को है. सेल खास तौर पर प्लस साइज़ कस्टमर को ध्यान में रख कर आयोजित की गई है.
इस सेल में पॉपुलर ब्रांड के कपड़ों को आधे दाम में खरीदा जा सकता है. यहां ग्राहकों को 2XL से लेकर 8XL साइज में हर जरूरत के हिसाब से फैशेनबल कपड़े खरीदने का मौका मिलेगा. ‘द प्लस शॉप’ में 450 ब्रांडों के 6 लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
बता दें कि अमेज़न फैशन का ये पहला प्लस-साइज शॉपिंग इवेंट है. ग्राहकों को यहां से बीबा, बिगबनाना, प्लस, एलन सोली, एनवाईकेडी और यू.एस. पोलो एसोसिएशन सहित 450 ब्रांडों के कपड़े मिल जाएंगे.
खास बात यह है कि अमेज़न फैशन पर इसे 50% की छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में ऑफर के तहत अगर आप शॉपिंग के लिए IDBI बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर आप अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो उसे 5% का कैशबैक मिलेगा.
अलग-अलस कैटेगरी से सेलेक्ट कर सकते हैं सामान
कैटेगरी की बात करें तो यहां कुर्ते और कुर्ती, जीन्स, टॉप, ब्लाउज़, ड्रेस, स्वेटशर्ट, जैकेट, लॉउंजवियर, ट्राउज़र, एक्टिव वियर जैसे सामानों को सेलेक्ट करके अपने हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं.
सेल में मेन्स कलेक्शन भी मौजूद है, और इनपर पर मिनिमम 50% की छूट तो पाई जा सकती है. यहां से जैक एंड जोन्स की टी-शर्ट पर 60% तक की छूट मिल रही है.
ये भी पढ़ें- 279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! नहीं चाहिए बिजली, धूप से हो जाएंगे चार्ज
फैशन सेक्शन पर और भी डिस्काउंट
अमेज़न की इस कैटेगरी में मेकअप पर 30% डिस्काउंट, स्किनकेयर पर 30% छूट, हेयरकेयर पर 30% और लग्जरी आइटम पर भी 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से बच्चों के कपड़ों पर भी 60% तक की छूट पाई जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Discount Sale, Save Money, Tech news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 14:34 IST