सर्दी का मौसम धीरे-धीरे जा रहा है, और अब थोड़ी-थोड़ी गर्मी होने लगी है. गर्मी की शुरुआत हो गई है, इस बात का अंदाज़ा घर में दिख रहे मच्छरों से भी लगाया जा सकता है. तेज सर्दी में मच्छर खत्म हो जाते हैं, लेकिन गर्मी में इनका आतंक अच्छा खासा रहता है. मच्छरों का कान में भिनभिना बहुत परेशान करता है, और इससे बचाव के लिए हम धुंआ अगरबत्ती, ऑल आउट जैसे लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके नुकसान भी खतरनाक होते हैं.
मच्छर अगरबत्ती के धुंए से फेफड़ों पर बुरा पड़ता है, और जिन लोगों को सांस की दिक्कत होती है, उन्हें भी काफी परेशानी होती है. लिक्विड के साथ भी यही समस्या है, इसमें से निकल रही है एयर ज़हर होती है, जिसे लेकर इसे बॉक्स के पीछे साफ तौर पर वार्निंग लिखी होती है. लेकिन क्या किया जाए, बिना इन चीज़ों के मच्छर भगाना आसान काम नहीं है.
Manish Eco Friendly Electronic LED Mosquito Killer Machine: ये एक पावरफुल और पोर्टेबल बग लाइट जैपर है. सटीक इलेक्ट्रॉनिक बग जैपर आसानी से मच्छरों, मक्खियों को साफ कर सकता है. यह घर के अंदर इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आपको और आपके परिवार को एरर-फ्री एक्सपीरिएं देता है. इसमें हाई-पावर पर्पल LEDs है. मच्छरों की आदतों के आधार पर, बग जैपर की पर्पल एलईडी लगभग 368nm की अल्ट्रावायलेट लाइव वेव छोड़ सकती है, और मच्छर ऑटोमैटिकली बिजली के जाल में चले जाएंगे और मारे जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर उस डिवाइस की कीमत 309 रुपये है.
Ampfree New UV light Mosquito Killing Machine: कीड़ों या मच्छरों को मारने के लिए इस डिवाइस को घर, होटल, ऑफिस , बगीचे, यार्ड जैसी किसी भी जगह पर रखा जा सकता है. इससे कोई हानिकारक केमिकल नहीं निललते हैं. इसका हेल्थ डिज़ाइन हाई-वोल्टेज कीड़ों को मार देगा. लेकिन इंसानों के लिए ये खतरनाक नहीं है.
यह एलईडी लाइट प्रभावी ढंग से मच्छरों और छोटे उड़ने वाले मच्छरों को आकर्षित कर सकती है और जब कीड़े इलेक्ट्रिक चार्ज मेटल ग्रिड के कॉन्टैक्ट में आते हैं तो उन्हें तुरंत मार देता है. फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस की कीमत 403 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Summer, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 09:58 IST