चप्पल में थे मनोज बाजपेई, शाहरुख खान खींच ले गए डिस्कोथेक, पहली बार नाइट क्लब पहुंचे, नजारा देख रह गए दंग-Newsaffair.in


मुंबई: मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पास खूब काम है, नाम है, पैसा है और किसी चीज की कमी नहीं है. लेकिन मनोज ने मुंबई में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष किया है. जमीन से जुड़े एक्टर अपने पुराने दिनों को भूलते नहीं हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ का एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए मनोज ने अपनी हालत बयां करते हुए कुछ भी छिपाया नहीं.

बिहार के ग्रामीण इलाके के रहने वाले मनोज बाजपेई को साल 1998 में आई फिल्म ‘सत्या’ से नाम-पहचान मिली.  राम गोपाल की वर्मा की इस फिल्म से मिली सफलता के बाद मनोज को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. मुंबई में सफलता का स्वाद चखने से पहले मनोज दिल्ली में पढ़ाई और थियेटर की वजह से लंबा वक्त गुजार चुके थे. मीडिया से बात करते हुए मनोज बाजपेई नें उन दिनों को याद किया जब शाहरुख खान उन्हें डिस्को लेकर गए थे.

नसीरुद्दीन शाह के साथ रोमांटिक सीन करना संध्या मृदुल के लिए नहीं था आसान, एक्टर भी हो जाते थें परेशान और फिर..

मेरे लिए जूतों का इंतजाम किया गया
मनोज ने बताया ‘बहुत पहले की बात है, दिल्ली में घुंघरू नाम का नाइट क्लब हुआ करता था. मैंने उस समय चप्पल पहनी थी, शाहरुख मुझे पहली बार डिस्को लेकर गए थे. किसी तरह मेरे लिए जूतों का इंतजाम किया गया. मैं जब अंदर गया, वो पहला मौका था जब मैंने वहां की जिंदगी देखी, जाना कि नाइट क्लब क्या होता है, ये लोग तो डांस कर रहे थे लेकिन मैं कोने में खड़ा वाइन पी रहा था, मैं ही वहां सबसे गरीब आदमी था’. पहली बार डिस्कोथेक जाने वाली बात मनोज बाजपेई ने पिछले साल भी बताई थी. Galatta Plus से बताया था कि ‘शाहरुख खान और बेनी, रामा, ये ही लोग थे जो मुझे पहली बार डिस्कोथेक ले गए थे, ये मेरे लिए पहली बार था, वहां अंदर अंधेरा और धुंधला सा नजारा था’.

ये भी पढ़िए-राजेश खन्ना पर जब हुई थी केले के छिलके और अंडों की बौछार, दिन-रात की मेहनत हुई बर्बाद, फूट-फूट कर रोए काका!

‘गुलमोहर’ में शर्मिला टैगोर के साथ नजर आएंगे मनोज
बता दें कि कमाल के एक्टर मनोज बाजपेई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ की वजह से खासा चर्चा में रहे हैं. राज एंड डीके की इस पॉपुलर सीरीज के दो सीजन काफी हिट रहे, दर्शक तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मनोज जल्द ही ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगे. इस सीरीज में वेट्रेन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और सिमरन भी हैं. 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

Tags: Entertainment Throwback, Manoj Bajpayee, Shah rukh khan



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *