BDO Jobs India: वैश्विक स्तर पर नौकरियों में चल रही छंटनी (Layoff 2023) के बीच एक अच्छी खबर सामने रही है. व्यावसायिक सेवा फर्म बीडीओ इंडिया (BDO India Hiring) भारत में बड़ी संख्या में नौकरी देने जा रही है. बीडीओ इंडिया का कहना है कि, वह 25,000 नौकरियों को बढ़ाने का फैसला किया गया है. नई भर्तियों की सूचना बेरोजगारों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. जानिए क्या है नया अपडेट…
कंपनी ने बनाया 5 साल का टारगेट
बीडीओ इंडिया कंपनी के सीईओ मिलिंद कोठारी (Milind Kothari, India Managing Partner) का कहना है कि देश में कंपनी की विस्तार योजनाओं को देखते हुए नौकरियों में बढ़ोत्तरी की जाएगी और नए प्रोफेशनल्स को भर्ती किया जाएगा. देश और दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है. भारत सहित कई ग्लोबल कंपनियों में छंटनियों का दौर चल रहा है. अकाउंटिंग सेक्टर में काम करने वाली BDO India आने वाले 5 सालों में 25,000 लोगों को अपने वर्क फोर्स में जोड़ेगी. करीब-करीब हर साल 5,000 लोगों को नौकरी मिल सकती है.
2028 के अंत तक बढ़ेगी भर्ती
मिलिंद कोठारी का कहना है कि बीडीओ ने साल 2013 में महज 230 कर्मचारी और 2 ऑफिस के साथ काम करना शुरू किया गया था. अब कंपनी 2028 के अंत तक अपने इंडिया ऑपरेशन में करीब 17,000 और ग्लोबल डेवलपमेंट सेंटर्स में 8,000 लोगों की भर्ती करेगी.
हर साल बढ़ेगी 45 फीसदी
बीडीओ ने 10 साल की अवधि में ही प्रोफेशनल सर्विस सेक्टर में अपने आपको एक मजबूत प्लेयर के तौर पर स्थापित किया गया है. बीडीओ की 40 प्रतिशत औसत सालाना ग्रोथ ऑडिट सेगमेंट से आती है. कंपनी के लिए ऑडिट सेगमेंट हर साल 40 से 45 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. कंपनी का एडवाइजरी, आईबीएस और ट्रांजेक्शन सपोर्ट सर्विस जैसा बिजनेस हर साल करीब-करीब 30 से 35 प्रतिशत की दर से ग्रोथ कर रहा है.
इन कंपनियों को दे रही सर्विस
मिलिंद कोठारी का कहना है कि बीडीओ देश की पहले ही छठी सबसे बड़ी ऑडिट फर्म है. कंपनी की शुरुआत मिड-मार्केट के क्लाइंट को सर्विस देने के साथ हुई थी. अब कंपनी बड़ी कारोबारी समूह के साथ-साथ कई नगर निगमों के ऑडिट का भी काम देख रही है. भारत की 6 बड़ी ऑडिट कंपनियां काफी ग्रोथ करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Medical Bills: फार्मा इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, महंगा हो सकता है आपकी दवाओं का बिल, जानिए क्या है वजह