छंटनी के बीच आई बड़ी खुशखबरी, ये कंपनी करेगी 12 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती – Newsaffairs.in


Jobs in India: ग्लोबल स्तर पर छंटनी जारी है. बड़ी-बड़ी कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं. ऐसे में एक कंपनी ऐसी भी है, जो इस साल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की डिफेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर की थेल्स ग्रुप का प्लान इस साल 12 हजार नए लोगों को भर्ती करने की है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की मजबूत मांग को देखते नए लोगों की भर्ती की जा रही है. कंपनी के उत्पाद में भी इस साल बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस कारण बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी दी जाएगी. कंपनी भारत समेत वैश्विक स्तर पर भी भर्ती करेगी. 

भारत में कितने कर्मचारियों की होगी भर्ती 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ग्रुप पूरी दुनिया में कर्मचारियों की भर्ती करेगा. फ्रांस में 5500, भारत में 550, यूनाइटेड किंगडम में 1050, ऑस्ट्रेलिया में 600 और संयुक्त राज्य अमेरिका में 540 नए कर्मचारियों की भर्ती करने की उम्मीद है. एक इंटव्यू में फ्रेंच वीकली ली जनरल दू डीमैन्च में सीईओ प्रैक्टिस कैन ने कहा कि पिछले आठ साल में थेल्स में 80 हजार कर्मचारी हैं. फ्रांस में 40 हजार, 5 हजार से 8 हजार एवरेज हर साल कर्मचारियों की भ​र्ती हुई है, जबकि पिछले साल के शुरुआत में ही 11,500 कर्मचारियों को काम पर रखा गया था.  



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *