छऊ डांस में ली ट्रेनिंग, समझते थे खुद को बड़ा डांसर, ऋतिक रोशन को देखा तो बोले, ‘अब ये नहीं कर सकता…’-Newsaffair.in


मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी, जिन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘सत्या’, ‘अलीगढ़’, ‘द फैमिली मैन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने बताया कि उन्हें वास्तव में डांस करने का शौक था और जब तक उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का डांस नहीं देखा, तब तक पर्दे पर डांसर के रूप में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के बारे में सोचा. अभिनेता, जो जल्द ही शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म ‘गुलमोहर’ में दिखाई देंगे, हाल ही में चैट शो ‘द बॉम्बे जर्नी एक्स संडे ब्रंच’ में दिखाई दिए.

53 साल के मनोज बाजपेयी ने सिंगिंग को लेकर अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा, चूंकि मैं थिएटर से हूं, इसलिए शर्त हुआ करती थी कि कलाकार को गाना सीखना चाहिए. मैं नाचता भी था. मनोज ने खुलासा किया कि मैं छऊ डांस में ट्रेंड हूं, पर जब मैंने ऋतिक को देखा तो मैंने सोचा आज से डांसिंग का ख्वाब बंद. मैं अब ये नहीं सीख सकता.

‘गुलमोहर’ फिल्म में अभिनेता सूरज शर्मा भी हैं. इस फिल्म से शर्मिला टैगोर की एक दशक से अधिक समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही है. फिल्म 3 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि मनोज बाजपेयी बचपन से एक्टर बनने का सपना देखते थे. मुंबई भी वह एक्टर की खवाहिश लेकर गांव से दिल्ली जाए थे, हालांकि उन्हें 3 बार एनएसडी से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, पर जब चौथी बार उन्होंने आवेदन किया तो उन्हें वहां सीधा पढ़ाने का मौका मिल गया.

Tags: Manoj Bajpayee



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *