जब अक्षय- रवीना की सगाई को शादी समझ बैठे थे रिश्तेदार, सिर पर डाल दी थी लाल चुनरी, फिर टूटा एक्ट्रेस का दिल!-Newsaffair.in


नई दिल्ली-  रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल थीं. रवीना टंडन ने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं. इस एक्ट्रेस के गाने ‘टिप टिप बरसा’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ आज भी हर पार्टी की जान होते हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय और खूबसूरती से खूब नाम कमाया था. बता दें, रवीना टंडन अपने वक्त की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक थीं. रवीना और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आज भी जब 90 के दशक के फेमस रिलेशनशिप की बात आती है तो, अक्षय कुमार और रवीना टंडन का जिक्र तो जरूर होता है.

कहा जाता है कि फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग खत्म करते ही अक्षय और रवीना ने सगाई कर ली थी. लेकिन फिर अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा और रवीना के साथ उनकी सगाई टूट गई. अक्षय और रवीना के बारे में यहां तक कहा जाता था कि इस कपल ने सीक्रेट वेडिंग भी कर ली थी. लेकिन सिमी ग्रेवाल के शो पर एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी केवल सगाई हुई थी. फंक्शन के दौरान रिश्तेदारों ने एक्ट्रेस को लाल चुनरी भी ओढ़ा दी थी.

काम के सिलसिले में हुई मुलाकात-
रवीना ने बताया था कि सगाई का फंक्शन इतना ग्रैंड था कि उसे ही लोगों ने शादी समझ लिया था. जब अक्षय कुमार संग रवीना की सगाई टूटी थी, उसी वक्त ये एक्ट्रेस बतौर निर्माता डेब्यू करने जा रही थीं और काम के सिलसिले में ही इस एक्ट्रेस की मुलाकात अनिल थडानी से हुई.

अनिल थडानी एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. बता दें, जब रवीना से अनिल की मुलाकत हुई थी, उस वक्त अनिल पहले से ही शादीशुदा थे. अनिल थडानी ने नताशा सिप्पी संग पहली शादी की थी. कहा जाता है कि अनिल अपनी शादी से खुश नहीं थे और जब उनकी मुलाकात रवीना से हुई तो काफी कम समय में ही दोनों काफी करीब आ गए थे.

6 महीने में ही कर ली शादी-
रवीना से बढ़ती नजदीकियों के बीच अनिल का पहली पत्नी से तलाक हो गया था. तलाक के बाद अनिल ने रवीना को 6 महीने तक डेट किया था. केवल 6 महीने डेट करने के बाद ही अनिल ने रवीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और साल 2004 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था.

रवीना-अनिल की हुई थी ग्रैंड वेडिंग-
22 फरवरी, 2004 को रवीना टंडन और अनिल थडानी ने उदयपुर पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी. कल इस कपल की शादी को 19 साल पूरे हो गए. शादी के 19 साल बाद भी इस कपल में पहले जैसा ही प्यार बरकरार है. रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ये एक्ट्रेस अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Tags: Akshay kumar, Raveena Tandon



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *