जब आमिर खान जूही चावला से हो गए थे खफा, पहली पत्नी से तलाक के बाद खत्म हुई नाराजगी, वजह जान नहीं होगा यकीन!-Newsaffair.in


नई दिल्ली-  1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में दो नए एक्टर्स ने कदम रखा था. इस लव स्टोरी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म से डेब्यू करने वाले दोनों एक्टर्स रातों-रात स्टार बन गए थे. इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए आमिर खान (Aamir Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. इन दोनों ने अपनी डेब्यू फिल्म के अलावा भी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है और इस जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद भी करती थी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब जूही चावला और आमिर खान ने सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की.

आमिर खान ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘रूबरू रोशनी’ के प्रमोशन के दौरान इस किस्से को याद किया था. आमिर खान ने यहां तक कहा था कि पहले वह काफी जिद्दी और अड़ियल किस्म के व्यक्ति थे और उन्होंने अपने गुस्से और जिद्द के चलते जूही चावला से सालों तक बात नहीं की थी. ये दोनों उस दौरान किसी फिल्म में भी साथ नजर नहीं आए थे. तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से जूही पर आमिर खान का गुस्सा फूट पड़ा था.

ये किस्सा आमिर खान, अजय देवगन (Ajay Devgn), जूही चावला और काजोल (Kajol) की फिल्म ‘इश्क’ (Ishq) के सेट का है. इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट जूही चावला थीं. ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान और जूही के बीच एक सीन को लेकर छोटी सी बहस हो गई थी. लेकिन आमिर ने उस बात को काफी बड़ा बना दिया था और ये बात खुद ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ ने अपने इंटरव्यू में कही थी.

जूही ने कई बार की बात करने की कोशिश-
आमिर ने बताया था कि जूही चावला ने कई बार आमिर खान से बात करने की कोशिश की थी. वह ‘इश्क’ के सेट पर भी उनसे बात करने की कोशिश करती थीं. जब भी ये एक्ट्रेस आमिर के बगल में आकर बैठती थीं, आमिर वहां से उठ कर चले जाते. यहां तक कि ये एक्टर कभी भी जूही को सेट पर हेलो और बाय भी नहीं कहते थे.

‘इश्क’ के बाद नहीं किया साथ काम-
‘इश्क’ की शूटिंग खत्म होने के बाद आमिर ने अगले 6 सालों तक कभी भी जूही से बात नहीं की और न ही कभी साथ काम किया. लेकिन 2002 में रीना दत्ता संग तलाक होने के बाद आमिर और जूही के रिश्ते में सुधार आया. दरअसल, आमिर खान ने बताया था कि जूही उनकी  और रीना दत्ता दोनों की दोस्त थीं और जब उन्हें तलाक के बारे में पता चला तो वह सबकुछ ठीक करना चाहती थीं.

आमिर ने की थी जूही की तारीफ-
अपनी पुरानी दोस्त की तारीफ करते हुए इस एक्टर ने कहा था कि ये जानते हुए कि शायद वह फोन नहीं उठाएंगे, एक्ट्रेस ने फिर भी उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया. उस दिन इस एक्टर को अपनी गलती का अहसास हुआ और दोनों का रिश्ता फिर से पहले जैसा ही हो गया.

Tags: Aamir khan, Juhi Chawla, Reena dutta and aamir khan



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *