शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. फैंस आज भी दोनों को साथ देखना चाहते हैं. ‘बाजीगर’, ‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, से लेकर ‘माय नेम इज खान’ जैसी कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया. इतनी फिल्मे करने के बाद आज दोनों की दोस्ती के किस्से बॉलीवुड में सुनाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान को काजोल अच्छी लड़की नहीं लगती थी और काजोल की बुराई उन्होंने अपने अजीज दोस्त अमीर खान से तक कर डाली थी.
बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती आज बेहद गहरी है, लेकिन एक समय ऐसा था कि किंग खान काजोल को बिलकुल पसंद नहीं करते थे, वह उन्हें नकचड़ी समझते थे.
शाहरुख खान ने आमिर खान से की थी काजोल की चुगली
शाहरुख खान ने पहली बार काजोल के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ में काम किया. खुद उन्होंने एक बार उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. किंग खान ने बताया था कि आमिर खान काजोल संग काम करना चाहते थे और उन्होंने काजोल के बारे में जानने के लिए मुझे फोन किया, तो मैंने काजोल की जमकर बुराई की. मैंने कहा, ‘काजोल बहुत बेकार लड़की हैं. वह न तो काम पर फोकस करती हैं और न ही आप उनके साथ काम कर पाएंगे. इसलिए आप उसके साथ काम मत कीजिएगा’.
शाहरुख खान को जब हुआ गलती का एहसास
उन्होंने आगे कहा, लेकिन मुझे ये एहसास बाजीगर पूरी करने के बाद हुआ कि मैं गलत हूं. शाहरुख खान ने काजोल को स्क्रीन पर देखा तो किंग खान देखते रह गए. उन्होंने तुरंत आमिर को फोन किया और अपनी गलती को मान लिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे तो पता ही नहीं था लेकिन काजोल के पास जादू है. वह जब स्क्रीन पर आती है तो जादू बिखेर देती हैं’.
‘फना’ में साथ नजर आए आमिर खान-काजोल
आमिर खान, काजोल के साथ काम तो करना चाहते थे, लेकिन उनका ये ख्वाब पूरा होने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया. दोनों की जोड़ी फिल्म ‘फना’ में साथ देखने को मिली, जिसको लोगों ने खूब प्यार भी दिया.
शाहरुख ने काजोल को क्यों कहा था SHUT UP?
एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया कि कैसे उनकी और शाहरुख की नोकझोक हुआ करती थी. काजोल ने बाजीगर के शूटिंग की बात याद करते हुए बताया कि एक बार वह किंग खान के मेकअप मैन के साथ मराठी में बातचीत कर रही थी. मेरी बकबक सुनकर शाहरुख खान इस कदर झल्ला गए कि उन्होंने मुझसे सीधे कहा ,’क्या तुम चुप रह सकती हो …प्लीज चुप हो जाओ अब. काजोल ने बताया कि इसके बाद ही दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और दोनों अच्छे दोस्त बनें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Kajol, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 16:50 IST