मुंबई: अलका याग्निक (Alka Yagnik) साल 2022 की दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर का तमगा हासिल कर चुकी हैं. प्लेबैक सिंगर के पास किस्सों का अंबार है. अलका ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से काफी कुछ सीखा है. अलका ने उनके नटखटपन को याद करते हुए उस घटना के बारे में बताया, जब किशोर दा के साथ वो सपना मुखर्जी, और साधना सरगम मस्कट गई हुई थीं.
अलका याग्निक ने फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘किशोर कुमार बड़े ही शरारती थे, रिकॉर्डिंग के दौरान भी मस्ती करते थे लेकिन गजब के टैलेंटेड थे.एक बार किशोर कुमार ने रिकॉर्डिंग के बाद बोला कि घर छोड़ दो और फिर वह मेरी मारूति 800 के पिछली सीट पर एक बच्चे की तरह हेडरेस्ट पकड़कर बैठ गए और इंडस्ट्री के बारे में गॉसिप करने लगे’.
वन टेक आर्टिस्ट थे किशोर दा
अलका आगे बताती हैं कि ‘यही नहीं पेमेंट के लिए उनका कोड वर्ड हुआ करता था ‘कॉफी पी ली, ठीक थी ?’ वह अपने सेक्रेटरी से पूछते कि क्या गाने के लिए ठीक-ठाक पेमेंट किया गया है. जब सेक्रेटरी कंफर्म करता कि कॉफी संतोषजनक था, तब ही आगे बढ़ते’. अलका बताती हैं कि वह इतने मजाकिया थे कि पूछो मत. म्यूजिक डायरेक्टर को भी तंग किया करते थे. रिकॉर्डिंग में जानबूझकर गलती करते तो डायरेक्टर अपना बाल नोचने लगते थे. लेकिन वह वन टेक आर्टिस्ट थे’.
मस्कट में जाकर किशोर कुमार ने की ऐसी शरारत
अलका एक और घटना बताती हैं जब मैं साधना सरगम और सपना मुखर्जी उनके साथ मस्कट गए हुए थे. वहां एक फोटो स्टूडियो में गए. वह अरब शेख की तरह ड्रेसअप होकर बैठ गए और हम तीनों को अपने पीछे खड़ा कर दिया. कुछ इस अंदाज में कि हम तीनों उनके हरम का हिस्सा हैं…वह बच्चों की तरह थे, बेहद शरारती लेकिन जीनीयस, आवाज तो कमाल की थी’. अलका ने पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
(फोटो साभार: therealalkayagnik/Instagram)
1980 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अलका याग्निक का जमाना आज भी पुराना नहीं हुआ है. साल 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी वाली सिंगर हैं. 15 बिलियन से अधिक बार अलका स्ट्रीम हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alka Yagnik, Entertainment Throwback, Kishore kumar
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 18:01 IST