मुंबई: इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही सीरीज ‘रोमांटिक्स’ में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम किस्से सामने आ रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) ने एक एपिसोड में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) स्टूडियो बनाने के समय के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है. आमिर ने यशराज के बैनर तले ‘फना’ और ‘धूम 3’ जैसी शानदार फिल्में बनाई है. जिस बात को लेकर आमिर परेशान थे, उससे आदित्य चोपड़ा बेखौफ थे.
साल 1970 में जब यशराज चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स की नींव रखने की तैयारी कर रहे थे तो आमिर खान को डर लगने लगा था. आमिर को डर था कि इतना ज्यादा पैसा एक जगह लगाना पता नहीं ठीक होगा या नहीं. उन्हें डर था कि अगर गलती से पैसा डूब गया तो क्या वो रिकलर हो पाएगा.
आमिर खान को पैसा डूबने की चिंता सता रही थी
आमिर खान ने ‘रोमांटिक्स’ में बताया कि ‘जब यश जी और आदित्य ने पहली बार मुझे बताया कि वे स्टूडियो बना रहे हैं तो मैं दुविधा में था. मैं उनके लिए चिंतित था. मुझे लग रहा था कि वो जिस सपने को देख रहे हैं, क्या उसे आर्थिक रूप से पूरा कर पाएंगे ?’. जबकि आदित्य इसके लिए बिल्कुल परेशान नहीं थे,बल्कि उनका नजरिया ही अलग था.
हर कीमत चुकाने के लिए तैयार थे आदित्य
आदित्य चोपड़ा ने कहा ‘मैं स्टूडियो बनाने को लेकर बहुत परेशान नहीं था, क्योंकि मैं चाहता था कि मेरे पिता जी के नाम का स्मारक हो, जिसमें उनके काम की झलक दिखे, इसे बनाने के लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार था. भले ही ये प्लान उस समय फेल हो जाता लेकिन कम से कम एक रहचान के रुप में तो रहती’.
यशराज फिल्म्स ने दी हैं कई सुपरहिट फिल्में
बता दें कि यशराज फिल्म्स की नींव साल 1970 में यश चोपड़ा ने रखी थी. इतने बरसों में यशराज फिल्म्स कई जबरदस्त हिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है. लंबे समय बाद शाहरुख इसी फिल्म से पर्दे पर आए और ये फिल्म तहलका मचा रही है. इसके अलावा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्म भी इसी स्टूडियो की देन है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं तो कई अपने नाम किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Aditya Chopra, Yashraj Films
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 18:06 IST