जब जूही चावला-आमिर खान को टैक्सी ड्राइवर ने कहा, ‘भाग जाओ’, सुननी पड़ी थी खरी खोटी, QSQT से जुड़ा है किस्सा-Newsaffair.in


मुंबई. अप्रैल 1988 में बॉलीवुड में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘कयामत से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak). इस लव स्टोरी को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह उस साल की हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के जरिए दो सितारों की किस्मत भी पलट गई थी एक थे आमिर खान (Aamir Khan) और दूसरी जूही चावला (Juhi Chawla). दोनों फिल्म में लीड एक्टर्स थे और दोनों की कैमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है, जो बहुत कम लोगों को पता है. आइए, इस पर बात करते हैं.

‘कयामत से कयामत तक’ की कहानी को आमिर खान और नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने मिलकर लिखा था. फिल्म को मंसूर खान ने निर्देशित किया था. प्यार की यह कहानी आमिर की डेब्यू मूवी थी. वहीं, जूही ने भी ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया था. ऐसे में आमिर और जूही दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे.

जब रिक्शेवाले ने फाड़ दिया पोस्टर
फिल्म पूरी होने के बाद फिल्म के प्रमोशन की बारी आई. चूंकि यह आमिर की पहली फिल्म थी इसलिए वे फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. आमिर, जूही और उनके साथी कलकार राज जुत्शी बहुत बार फिल्म के पोस्टर्स चिपकाने के लिए निकल पड़ते थे. एक दफा जब आमिर ने एक रिक्शा पर फिल्म का पोस्टर लगाया तो वह रिक्शेवाला नाराज हो गया और उसने पोस्टर फाड़ दिया. वहीं, जूही भी जब फिल्म का पोस्टर एक रिक्शा पर लगा रही थीं तो रिक्शेवाले ने उन्हें भगा दिया था. आमिर और जूही दोनों के लिए अनुभव बुरा था लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने सबकुछ किया.

Tags: Aamir khan, Juhi Chawla





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *