नई दिल्ली. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने निगेटिव किरदारों से जहां लोगों में दहशत मचाई, वहीं अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर विवश कर दिया. जबकि मिथुन चक्रवर्ती ने (Mithun Chakraborty) एक्टर और खलनायक बनकर लोगों के दिलों पर राज किया है. आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में एकसाथ काम किया है. दोनों को पर्दे पर एक साथ देखना लोगों को काफी पसंद आता है. इस जोड़ी के बीच एक बेहद खास रिश्ता है, वो है मिथुन चक्रवर्ती शक्ति कपूर के सीनियर रह चुके हैं. दोनों ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) से पढ़ाई की है.
अब चलिए जानते हैं कि शांत स्वभाव वाले और नेक दिलवाले मिथुन ने शक्ति कपूर को क्यों पीटा था. आपको बता दें कि अपने पीटे जाने का किस्सा शक्ति ने साल 2020 में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बताया था. इस दौरान वह एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) के साथ शो में शामिल हुए थे.
हाथ में बीयर लिए मारी थी हॉस्टल में एंट्री
शो में शक्ति कपूर ने बताया था कि जब वे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट (FTII) में पढ़ने गए थे. शक्ति का पहला ही दिन था. ऐसे में वह टशन में थे. उन्होंने हाथ में बीयर लिए हुए एंट्री मारी थी. तभी उनके सामने एक लंबा-चौड़ा शख़्स धोती पहने खड़ा दिखाई दिया. शक्ति ने बताया कि वो उस शख्स की फीजिक्स से इतने इम्प्रेस हुए कि वह उसके पास पहुंच गए और स्टाइल से बियर पीने की पेशकश की. हालांकि शक्ति को शख्स को बियर ऑफर करना भारी पड़ गया था क्योंकि, वो शख़्स उनके एक साल सीनियर मिथुन चक्रवर्ती थे. इस बात से अंजान शक्ति कपूर के साथ जो हुआ वह काफी गलत हुआ था.
शो में शक्ति कपूर ने बताया था कि मिथुन के बीयर ऑफर मना करने के बाद वो अपने कमरे में जाने लगे. तभी एक शख्स ने पीछे से उनके बाल पकड़ लिये और खींचने शुरू कर दिया. शक्ति पीछे मुड़े और देखा कि वो मिथुन ही थे जिन्होंने उनके बाल को खींचकर नीचे पटक दिया था.
शक्ति के खींचे बाल और कहा -मैं सीनियर हूं
आगे उन्होंने बताया कि बाल खींचते हुए मिथुन ने कहा- ‘मैं तेरा एक साल सीनियर हूं और तू मुझसे बियर पीने को पूछ रहा है.” इसके बाद मिथुन उन्हें बाल पकड़ कर खींचते हुए एक कमरे में ले गए. वहां उनके दूसरे साथी विजेंद्र घाटगे और राहुल देव भी मौजूद थे. इसके बाद मिथुन ने शक्ति के स्टाइलिश लंबे बालों को भी अजीबोगरीब ढंग में काट दिया. फिर इसके बाद उन्हें हॉस्टल में मौजूद स्विमिंग फूल में फेंक दिया. शक्ति ने कहा कि मैं ठंड से कांपने लगा. फिर रोने लगा और उनसे माफी मांगा. इसके बाद मिथुन से मैंने माफी मांगी और उन्होंने चेतावनी दी कि आज के बाद ऐसा नहीं करना. इस घटना ने शक्ति को इतना डरा दिया कि वो फूट-फूट कर रोने लगे. कहने लगे कि मुझे एक्टर नहीं बनना, घर जाना है.
ऐसे बचाया शक्ति कपूर को
पूरे हॉस्टल में ये बात फैल गई थी कि शक्ति कपूर ने सीनियर को बीयर पीने के लिए पूछा है. सब शक्ति को ढूंढ रहे थे, ताकि रैगिंग कर सकें. इस दौरान मिथुन, शक्ति के कमरे में गए और उन्हें पूरी सिचुएशन बताई और सॉरी बोलते हुए कहा कि उन्हें इतना ज़्यादा परेशान नहीं करना चाहिए था. इसके बाद मिथुन ने शक्ति को कमरे में ही रहने को बोला और बाहर ताला लगा दिया. रातभर स्टूडेंट्स शक्ति को ढूंढते रहे, मगर वो नहीं मिले. शक्ति ने बताया कि इसके बाद मिथुन और वो अच्छे दोस्त बन गए थे. फ़िल्मों में भी जब भी विलेन की बात होती थी तो मिथुन दा उन्हें ही बतौर विलन कास्ट करने को बोलते थे. शो में शक्ति ने बताया ये बताया कि अगर वह बॉलीवुड में किसी से डरते थे वो मिथुन दा ही थे. उन्होंने हर मुसीबत से शक्ति को बचाया और उनकी छोटी-मोटी परेशानी से निजात दिलाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Entertainment Throwback, Mithun Chakraborty, Shakti kapoor
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 20:01 IST