जब वहीदा रहमान की हरकतों से डर गए थे पिता, बदलने के लिए कहा गया था नाम, बोले- ‘इसको संभालने…’-Newsaffair.in


 नई दिल्ली–  अरबाज खान (Arbaaz Khan) का टॉक शो ‘द इन्विसिबलज विद अरबाज’  (The Invincibles With Arbaaz) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस टॉक शो के बीते एपिसोडज में एक्टर के पिता सलीम खान, मशहूर स्क्रीन राइटर और लेखक जावेद अख्तर और एक्ट्रेस-डांसर हेलेन शिरकत कर चुके हैं. इन तीनों दिग्गजों ने इस शो पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं से पर्दा उठाया. अब ‘द इन्विसिबलज विद अरबाज’ के लेटेस्ट एपिसोड में वहीदा रहमान नजर आएंगी.

शो के टीजर में ये लीजेंड एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते दिखाई दे रही हैं. वहीदा रहमान ने अरबाज खान को बताया कि कैसे वह घंटों तक मिरर के सामने खड़े हो कर अभ्यास करती रहती थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की इस आदत से उनके पिता काफी चिंतित रहते थे. वहीदा रहमान अरबाज खान को आगे बताती हैं कि उनके पिता उनकी मां को उनका ध्यान रखने कहते थे.

इस किस्से को आगे बताते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि एक दिन उनके पिता ने उन्हें बुलाया और फिर उनसे मिरर के सामने खड़े हो कर बात करने की वजह पूछी, जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वह चाहती हैं कि जब वह हंसे तो दुनिया उनके साथ हंसे और जब वह उदास हों तो दुनिया उनके साथ उदास हो.

 ‘लकड़ी की गुड़िया’ से की गई तुलना
वहीदा रहमान ने शो पर फिल्मों में अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर गुरु दत्त को बताया गया था कि वह फिल्म ‘प्यासा’ में उन्हें लेकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी तुलना ‘लकड़ी की गुड़िया’ से की गई थी और इतना ही नहीं उन्हें ‘बेकार’ भी करार दिया गया था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब एक पुरस्कार लेते हुए उनकी एक फोटो अखबार के फ्रंट पेज पर छपी थी, तो उन्हें बहुत सारी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे.

नाम बदलने से किया इंकार-
जब शो के होस्ट ने एक्ट्रेस से नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा तो वहीदा ने कहा कि उन्हें नाम बदलने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया था. वह अपने माता-पिता द्वारा दिया गया नाम नहीं बदलना चाहती थीं.

बता दें, वहीदा रहमान ने तेलुगू फिल्म ‘मरई’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद ये एक्ट्रेस ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’ और ‘चौधवी का चांद’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं.

Tags: Arbaaz khan, Waheeda rehman



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *