जब वहीदा रहमान के प्यार में डूबा सुपरस्टार! ना घर का होश ना खुद का, जिंदगी कर ली थी तबाह-Newsaffair.in


मुंबईः बॉलीवुड में कई लव स्टोरीज हुईं, जिनके हर तरफ चर्चे हुए. इनमें से कुछ को अपना प्यार मिला, उनकी मंजिल अपने प्यार पर आकर खत्म हुई तो कुछ जिंदगी भर अपने प्यार के साथ रहने के लिए तरसते रह गए. ऐसी ही एक लव स्टोरी थी 60 के दशक के सबसे सफल अभिनेता गुरु दत्त (Guru Dutt) और अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की, जिनका प्यार हमेशा के लिए अधूरा रह गया. एक वक्त था, जब दोनों के रिश्ते की हर तरफ चर्चा थी. गुरु दत्त (Guru Dutt Waheeda Rehman) इस कदर अभिनेत्री के प्यार में डूबे थे कि वह सिर्फ उन्हीं को लेकर फिल्में बनाते थे, ऐसे में इनकी नजदीकियों के चर्चे भी आम हो गए. वहीदा रहमान कई वजहों से चर्चा में रहीं और इनमें से एक उनका बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती के साथ अफेयर भी था.

वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. फिर उन्हें गुरु दत्त बॉलीवुड में लेकर आए. गुरु दत्त ने वहीदा रहमान को साउथ फिल्मों में देखा और उन पर अपना दिल हार बैठे. फिर उन्होंने अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा में लाने का फैसला कर लिया और इस तरह वहीदा को उनकी पहली हिंदी फिल्म मिली. उन्होंने ‘सीआईडी’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और रातों-रात चर्चा में आ गईं.

वहीदा संग जब बढ़ने लगीं गुरु दत्त की नजदीकियां
CID के बाद वहीदा रहमान गुरु दत्त के साथ ही ‘प्यासा’ में दिखाई दीं और इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में क्रांति ला दी. हर तरफ बस ‘प्यासा’ के ही चर्चे थे. इसी फिल्म के दौरान दोनों की नजदीकियां भी बढ़ने लगीं. उस दौर में दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ छाए थे. बॉलीवुड गलियारों में मीडिया में बस इन्हीं के इश्क के चर्चे थे, लेकिन गीता दत्त संग पहले से शादीशुदा और बाल बच्चों वाले गुरु दत्त के लिए वहीदा रहमान के साथ रहना आसान नहीं था. जैसे ही दोनों के प्यार के चर्चों ने जोर पकड़ा, गुरु दत्त की जिंदगी में भी उथल-पुथल मच गई.

गुरु दत्त ने 39 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

घर छोड़कर चली गईं गीता दत्त
बात गुरु दत्त के परिवार तक जा पहुंचीं. उनकी पत्नी गीता इससे काफी परेशान रहने लगीं. जब गुरु दत्त की नजदीकियां वहीदा रहमान के साथ बढ़ रही थीं, वह गायकिा गीता दत्त के साथ शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे. लेकिन, वह वहीदा की खूबसूरती के आगे खुद को रोक ना पाए. कहते हैं, जैसे ही गीता को गुरु दत्त और वहीदा के इश्क की भनक लगी, दोनों के रिश्ते पर इसका बुरा असर हुआ. दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई और बात यहां तक बढ़ गई कि गीता बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गईं.

39 साल में ही गुरु दत्त का हो गया निधन
इसी बीच हिट पर हिट देने वाले गुरु दत्त की एक फिल्म भी फ्लॉप हो गई, इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ और इसी दौरान वहीदा रहमान ने भी उनसे अपना रिश्ता खत्म कर दिया. इतनी सारी घटनाएं एक साथ हुईं कि गुरु दत्त को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह धीरे-धीरे शराब के आदी हो गए. अचानक एक दिन 10 अक्टूर 1964 में गुरु दत्त के निधन की खबर आई और उन दिनों उनकी उम्र सिर्फ 39 साल थी. आज तक उनके निधन के सही कारण का पता नहीं चल पाया है.

Tags: Bollywood, Entertainment, Waheeda rehman



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *