नई दिल्ली– शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म्स में से एक है. 2007 में आई इस फिल्म को 16 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ऑडियंस में इस फिल्म को लेकर पहले जैसा ही उत्साह है. इस साल वैलेंटाइन वीक में थिएटर चेन पीवीआर ने शाहिद और करीना की इस फिल्म की फिर से स्क्रीनिंग की. ‘जब वी मेट’ की स्क्रीनिंग होते साथ ही दोबारा से इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए पीवीआर में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी.
टिकट काउंटर के आगे लाइन लगाने से लेकर थिएटर में सीटी बजाने तक लोगों ने इस फिल्म का भरपूर लुत्फ उठाया. हाल ही में ‘जब वी मेट’ की स्क्रीनिंग के दौरान शाहिद कपूर ने खुद थिएटर पहुंच कर ऑडियंस को शानदार सरप्राइज दिया. शाहिद कपूर को अपने सामने देखकर लोग अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पाए. किसी ने एक्टर के साथ हाथ मिलाना चाहा तो किसी ने सेल्फी लेनी चाहिए.
शाहिद कपूर ने जताई खुशी-
शाहिद कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लोग फिल्म के गाने ‘मौजा ही मौजा’ पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं, तभी थिएटर में शाहिद कपूर की एंट्री होती है. अपने फेवरेट स्टार को अपने सामने देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. ये वीडियो शेयर करते हुए शाहिद कैप्शन में लिखते हैं, “ जब वी मेट के 16 साल”.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jab we met, Kareena kapoor, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 18:11 IST